लखनऊ। प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र मोदी के परिवार के नाम पर अत्यधिक आलोचनात्मक टिप्पणी के मामले में निचली अदालत द्वारा दायर याचिका पर जवाब दर्ज किया गया। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज शिकायत को खारिज करने के निचली अदालत के आदेश की सुनवाई की गई। जवाब दाखिल होने के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट के अपर सत्र न्यायाधीश हरबंस नारायण ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 31 अगस्त की तारीख तय की है।इससे पहले राहुल गांधी के वकील प्रांशु अग्रवाल ने जवाब दर्ज कर जवाब की एक कॉपी पीड़ित पक्ष दिलीप श्रीवास्तव के वकील राजेश श्रीवास्तव और प्रवीण सिंह को दी। बता दें कि पीड़ित पक्ष दिलीप ने कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और कहा था कि 18 मार्च 2018 को एआईसीसी की बैठक में कांग्रेस नेता ने अपने भाषण में पीड़ित पक्ष की तुलना ललित मोदी और नीरव मोदी से की थी। ललित-नीरव भ्रष्टाचार में लिप्त थे।
शनिवार, 3 अगस्त 2024
Home
/
राष्ट्रीय
/
पीएम मोदी पर अत्यधिक आलोचनात्मक टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी द्वारा जवाब दर्ज,अगली सुनवाई 31 अगस्त को
पीएम मोदी पर अत्यधिक आलोचनात्मक टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी द्वारा जवाब दर्ज,अगली सुनवाई 31 अगस्त को
Tags
# राष्ट्रीय
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
राष्ट्रीय
Tags:
राष्ट्रीय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments