Breaking

शनिवार, 3 अगस्त 2024

पीएम मोदी पर अत्यधिक आलोचनात्मक टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी द्वारा जवाब दर्ज,अगली सुनवाई 31 अगस्त को


लखनऊ।  प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र मोदी के परिवार के नाम पर अत्यधिक आलोचनात्मक टिप्पणी के मामले में निचली अदालत द्वारा दायर याचिका पर जवाब दर्ज किया गया। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज शिकायत को खारिज करने के निचली अदालत के आदेश की सुनवाई की गई। जवाब दाखिल होने के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट के अपर सत्र न्यायाधीश हरबंस नारायण ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 31 अगस्त की तारीख तय की है।इससे पहले राहुल गांधी के वकील प्रांशु अग्रवाल ने जवाब दर्ज कर जवाब की एक कॉपी पीड़ित पक्ष दिलीप श्रीवास्तव के वकील राजेश श्रीवास्तव और प्रवीण सिंह को दी। बता दें कि पीड़ित पक्ष दिलीप ने कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और कहा था कि 18 मार्च 2018 को एआईसीसी की बैठक में कांग्रेस नेता ने अपने भाषण में पीड़ित पक्ष की तुलना ललित मोदी और नीरव मोदी से की थी। ललित-नीरव भ्रष्टाचार में लिप्त थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments