असम के मुख्यमंत्री और झारखंड में बीजेपी के प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार देर रात ट्वीट कर बताया कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता चंपाई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल होंगे। असम के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चंपाई सोरेन की मुलाक़ात की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के प्रतिष्ठित आदिवासी नेता चंपाई सोरेन ने थोड़ी देर पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की। वो 30 अगस्त को रांची में आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल होंगे।’ हिमंत बिस्वा सरमा ने इसे लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वो चाहते हैं कि चंपाई सोरेन बीजेपी में आएं और पार्टी को ताक़त दें। हिमंत ने कहा था, ‘मगर वो बड़े नेता हैं, उनके बारे में टिप्पणी करना मुझे ठीक नहीं लगता। अगर वो दिल्ली आए हैं, तो बात करने की कोशिश करूंगा।’ हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था, ‘मैं तो चाहता हूं हेमंत सोरेन भी बीजेपी में आएं।’उन्होंने कहा ‘बीजेपी का मतलब है राष्ट्रभक्ति। हम मिलकर काम करेंगे। झारखंड में घुसपैठियों को रोकने के लिए हम हेमंत सोरेन से बात करने के लिए भी तैयार हैं। हमें झारखंड को बचाना है। हमारे लिए देश प्रथम है। आज झारखंड के सामने घुसपैठियों की समस्या सबसे बड़ी है। हमारी पार्टी का यही मक़सद है कि जो चुनाव के समय वादे किए थे, उन्हें निभाएं और झारखंड को घुसपैठियों से मुक्त करें।’
बुधवार, 28 अगस्त 2024
बोले असम के सीएम हेमंता बिसवा सरमा चंपाई सोरेन 30 अगस्त को होंगे भाजपा में शामिल
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments