Breaking

बुधवार, 28 अगस्त 2024

बोले असम के सीएम हेमंता बिसवा सरमा चंपाई सोरेन 30 अगस्त को होंगे भाजपा में शामिल

असम के मुख्यमंत्री और झारखंड में बीजेपी के प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार देर रात ट्वीट कर बताया कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता चंपाई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल होंगे। असम के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चंपाई सोरेन की मुलाक़ात की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के प्रतिष्ठित आदिवासी नेता चंपाई सोरेन ने थोड़ी देर पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की। वो 30 अगस्त को रांची में आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल होंगे।’ हिमंत बिस्वा सरमा ने इसे लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वो चाहते हैं कि चंपाई सोरेन बीजेपी में आएं और पार्टी को ताक़त दें। हिमंत ने कहा था, ‘मगर वो बड़े नेता हैं, उनके बारे में टिप्पणी करना मुझे ठीक नहीं लगता। अगर वो दिल्ली आए हैं, तो बात करने की कोशिश करूंगा।’ हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था, ‘मैं तो चाहता हूं हेमंत सोरेन भी बीजेपी में आएं।’उन्होंने कहा ‘बीजेपी का मतलब है राष्ट्रभक्ति। हम मिलकर काम करेंगे। झारखंड में घुसपैठियों को रोकने के लिए हम हेमंत सोरेन से बात करने के लिए भी तैयार हैं। हमें झारखंड को बचाना है। हमारे लिए देश प्रथम है। आज झारखंड के सामने घुसपैठियों की समस्या सबसे बड़ी है। हमारी पार्टी का यही मक़सद है कि जो चुनाव के समय वादे किए थे, उन्हें निभाएं और झारखंड को घुसपैठियों से मुक्त करें।’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments