Breaking

शुक्रवार, 23 अगस्त 2024

25 अगस्त को सेहत की नेमत बांट कर लखीमपुर में चरक पॉलीक्लीनिक का शुभारंभ करेगा चरक ग्रुप लखनऊ

● निःशुल्क स्वास्थ्य मेला लगाकर चरक ग्रुप 25 अगस्त को लखीमपुर में करेगा चरक पॉलीक्लीनिक का शुभारंभ

🔘 उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आईएम अध्यक्ष डॉ0 अखिलेश खरे एवम् विशिष्ट अतिथि पीएमपीडब्ल्यूए अध्यक्ष डॉ0 एम आर खान रहेंगे उपस्थित

23 अगस्त, लखीमपुर। चरक हॉस्पिटल लखनऊ द्वारा लखीमपुर राजापुर मंडी के गेट के सामने आगामी 25 अगस्त दिन रविवार को विशाल निशुल्क स्वास्थ्य मेला लगाकर चरक पॉलीक्लीनिक का शुभारंभ किया जायेगा।  

कार्यक्रम के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि आईएम जिलाध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश खरे एवम् विशिष्ट अतिथि पीएमपीडब्ल्यूए अध्यक्ष डॉ0 एम0आर0 खान रहेंगे।

चरक ग्रुप द्वारा चरक पॉलीक्लीनिक लखीमपुर के शुभारंभ के अवसर पर प्रथम दिवस 25 अगस्त को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक न्यूरोलॉजिस्ट डॉ0 पवन कुमार मौर्या, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ0 साक्षी जैन, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ0 राहुल यादव, इंटरनल मेडिसीन जनरल चिकित्सक ( सुगर, बीपी एवम् थायरॉयड रोग विशेषज्ञ) डॉ0 तौफीक खान अपनी सेवाएं देकर आए हुए रोगियों को निशुल्क परामर्श प्रदान करेंगे साथ ही रोगियों की ईईजी, एनसीवी, ईसीजी, बीपी, हीमोग्लोबिन, केएफटी, लिपिड प्रोफ़ाइल, वजन आदि जांचे निःशुल्क की जाएंगी।

 उदघाटन समारोह एवम् स्वास्थ्य मेला को सफल बनाने के लिए  चरक ग्रुप के निदेशक डॉ0 अश्वनी सिंह, यूरोलॉजिस्ट एवम् किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ0 कनिष्क डोकानिया ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर निशुल्क स्वास्थ्य ले। उपरोक्त जानकारी देते हुए चरक सोसायटी एवं चरक हॉस्पिटल ने एक विज्ञप्ति में बताया कि चरक हॉस्पिटल, दुबग्गा, लखनऊ 2014 से ही मरीजों के इलाज व डायग्नोस्टिक की सुविधायें उचित मूल्यों पर उपलब्ध कराता आ रहा है। अपनी इन्हीं सुविधाओं को एक विस्तार रूप प्रदान करने हेतु चरक पॉलिक्लीनिक, रायबरेली के पश्चात चरक पॉलिक्लीनिक, लखीमपुर का उद्घाटन एवं संचालन दिनांक 25 अगस्त 2024 को स्थान राजापुर मण्डी गेट के सामने, खीरी रोड, लखीमपुर में किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments