Breaking

बुधवार, 21 अगस्त 2024

लखीमपुर खीरी : उपचुनाव में निर्वाचित प्रधान, बीडीसी, सदस्य ग्राम पंचायत का शपथ ग्रहण 24 को

लखीमपुर खीरी 21 अगस्त। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने उप निर्वाचन में निर्विरोध/सविरोध निर्वाचित 05 प्रधान एवं 52 सदस्य ग्राम पंचायत, आठ बीडीसी का 24 अगस्त को शपथ ग्रहण कार्यक्रम निर्धारित किया है।

डीपीआरओ विशाल सिंह ने बताया कि नवनिर्वाचित 05 ग्राम प्रधानों और 52 सदस्य, ग्राम पंचायत को संबंधित क्षेत्र पंचायत कार्यालय में पूर्वाहन 11 शपथ एवं प्रतिज्ञान दिलाई जाएगी। वही ब्लॉक लखीमपुर, मोहम्मदी, पसगवाँ मितौली एवं निघासन के नवनिर्वाचित आठ क्षेत्र पंचायत सदस्यो को उसी दिन दोपहर 12 बजे संबंधित क्षेत्र पंचायत कार्यालय में शपथ दिलाई जाएगी। प्रधान को बीडीओ, बीडीसी को प्रमुख क्षेत्र पंचायत और सदस्य ग्राम पंचायत को सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) शपथ दिलाएंगे।

उन्होंने बताया कि उप निर्वाचन में ब्लॉक लखीमपुर की कादीपुर में नजमा पत्नी इरफान, बॉकेगॅज की ग्राम पंचायत पहाड़पुर में राजेश कुमार पुत्र शिव रतन लाल, पसगवॉ की दोहक में श्रीमती विनीता यादव पत्नी दीपक कुमार यादव, निघासन की गुलरिया पत्थर शाह में आशिक अली पुत्र छोट्टन, निघासन की नौरंगाबाद ग्राम पंचायत में माया देवी पत्नी रत्ती राम निर्वाचित हुए है। इसके अलावा ब्लॉक लखीमपुर, मोहम्मदी, पसगवाँ मितौली एवं निघासन विकास क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत के विभिन्न वार्डों से आठ क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments