Breaking

शनिवार, 17 अगस्त 2024

करमपुर के स्टेडियम में 17 अगस्त को आ रहे मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में

करमपुर के स्टेडियम में 17 अगस्त को आ रहे मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में, कई अधिकारियों ने डाला डेरा

सैदपुर क्षेत्र के करमपुर स्थित स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं।  पूरे दिन स्टेडियम से लगायत सभी कार्यक्रम स्थलों पर तीव्र गति से काम हो रहा था। इस दौरान मेघबरन सिंह पीजी कॉलेज में सुबह से ही हेलीपैड निर्माण हो रहा था। दोपहर तक काम पूरा होने के बाद एंटी बॉम्ब स्क्वाड ने आकर बारीकी से जांच की। वहां से कुछ ही कदम की दूरी पर ग्रीन रूम बनाया गया है। उसे भी शाम तक पूरा किया जा रहा था। वहीं मुख्यमंत्री के लिए कॉलेज में ही सेफ हाउस का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए सभी तरह की यूनिट सक्रिय हो गई हैं। वहां से कुछ ही दूरी पर स्थित सभा स्थल के रास्ते में मुख्यमंत्री के फ्लीट के जाने के लिए समुचित रास्ता बनाया गया। हेलीपैड के पास पानी व कीचड़ जमा था, जिस पर अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वहां पानी जमा न हो। इसके साथ ही मंच के पास भी कीचड़ था तो उसे हर हाल में साफ कराने और समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सीडीओ से लगायत एडीएम भू व राजस्व, एसडीएम आदि ने पूरे दिन कार्यक्रम स्थल पर ही डेरा डाल दिया था। वो सभी हर कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे थे। दोपहर में डीएम आर्यका अखौरी व एसपी डॉ. ईराज राजा भी मौके पर पहुंचे और कार्यक्रम के एक दिन पूर्व की जाने वाली सभी संबंधित विभागों संग आवश्यक ब्रीफिंग की। सभी को निर्देश दिया कि किसी भी तरह की चूक कार्यक्रम में न हो। कार्यक्रम के पूर्व प्रशासन ने अपने सभी तरह के आयोजन पूरे कर लिए हैं। कार्यक्रम के आयोजन पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह के आवास पर भी टेंट आदि लगाए जा रहे हैं, जिससे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री वहां भी जा सकते हैं। हालांकि उक्त स्थल उनके प्रोटोकॉल में नहीं है। इधर उनके सभा के लिए पूरे दिन जर्मन हैंगर लगाए जा रहे थे, ताकि बारिश से बचाव हो सके। बता दें कि पेरिस ओलंपिक में कांस्य जीने वाली हॉकी टीम के सदस्य करमपुर निवासी राजकुमार पाल व स्टेडियम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय को मुख्यमंत्री सम्मानित करने के लिए करमपुर आ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments