Breaking

सोमवार, 5 अगस्त 2024

उज्जैन : बाबा महाकाल की सवारी में डमरू वादन का बनेगा विश्व रिकॉर्ड 1500 डमरू वादक भस्मआरती की धुन पर देंगे प्रस्तुति

बाबा महाकाल की सवारी में डमरू वादन का बनेगा विश्व रिकॉर्ड  1500 डमरू वादक भस्मआरती की धुन पर देंगे प्रस्तुति

उज्जैन श्रावण -भादौ मास के तीसरे सोमवार 5 अगस्त 2024 को निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी में उत्साह, उमंग और भक्ति का दृश्य और अधिक विहंगम होगा.सवारी में 1500 डमरू वादक भस्म आरती की धुन पर डमरू वादन कर विश्व कीर्तिमान रचेंगे. भोपाल और उज्जैन के डमरु वादक के दल द्वारा महाकाल लोक के शक्तिपथ और सवारी में विशेष प्रस्तुति दी जाएगी. डमरू वादकों द्वारा महाकाल लोक के शक्तिपथ पर प्रातः 11.00 बजे विशेष प्रस्तुति दी जायेगी.जिला प्रशासन और महाकाल प्रबंध समिति द्वारा डमरू वादन के कार्यक्रम की समुचित तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं. डमरू वादकों के दलों को महाकाल प्रबंध समिति की ओर से विशेष प्रशिक्षण दिया गया हैं. जिसकी रविवार को फाइनल रिहर्सल की गई.प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप बाबा महाकाल की सवारी में उत्साह और आकर्षण को और अधिक बढ़ाने के क्रम में अब बाबा महाकाल की सवारी में डमरू वादन का गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने जा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments