Breaking

सोमवार, 5 अगस्त 2024

होटल से 10 युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार सेक्स रैकेट का खुलासा

वाराणसी जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सूचना पर पुलिस ने रेड मारी और आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया। एडीसीपी नीतू कुमारी ने इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी। बताया गया कि एचएचआई कन्वेंशन के पास रंजीत होटल में कुछ युवक और युवतियां सेक्स रैकेट चला रहे हैं। सेक्स रैकेट सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीम मौके पर पहुंची। टीम ने होटल में छापामारी की कार्रवाई की। होटल से 10 युवक और युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस होटल के सीसीटीवी और दस्तावेजों को भी खंगाल रही है। रंजीत होटल के प्रबंधक और मालिक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले में लिप्त अन्य आरोपियों की तलाश भी कर रही है। पुलिस की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। होटल के पास बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments