लखीमपुर खीरी। एनएचएम के अन्तर्गत तैनात संविदा कर्मचारियों द्वारा अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 26 जुलाई से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इसी क्रम में जिला अस्पताल में तैनात एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश को सम्बोधित एक ज्ञापन केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को दिया और अपनी 10 मांगों से भी अवगत कराया, जिस पर उन्होनें सकारात्मक आश्वासन देते हुये मुख्य मंत्री योगी आदित्या नाथ जी तक बात पहुंचाने का भरोसा दिया। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के आवाहन पर खीरी जिले में एनएचएम के अन्तर्गत तैनात समस्त कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे है। जिसमें 26 और 27 जुलाई को कर्मचारियों ने कालाफीता बांध कर प्रदर्शन किया था। 29 व 30 जुलाई को एक घण्टे अधिक कार्य किया। इसी तरह 31 , 1 व 2 अगस्त को जनपद स्तर पर मुख्य मंत्री को सम्बोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी व क्षेत्रीय सांसद / विधायक के माध्यम से प्रेषित किये जाने का कार्यक्रम था इसी क्रम में यह ज्ञापन दिया गया है। संविदा कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में संविदा कर्मचारी म्यूच्वल व गैर जनपद स्थानान्तरण, वेतर विसंगति का निस्तारण कर वेतन वृद्वि, ईपीएफ , ग्रेड पे व डीए का निर्धारण नियमित पदों की भर्ती में वरीयता 07 व 10 वर्ष से अधिक सेवा दे चुके कर्मचारियों को लायल्टी बोनस आरसीएच आपरेटर का स्वास्थ्य समिति में समायोजन, कोविड - 19 के कर्मचारियों को एनएचएम के अन्तर्गत समायोजन व सेवा समाप्त नर्स मेन्टर का समायोजन किये जाने सहित सीएचओ का पीबीआई जोड़े जाने की मांगे शामिल है। ज्ञापन देने वालों में जिला चिकित्सालय अध्यक्ष विवेक मित्तल सहित मनोचिकित्सक डॉ अखिलेश शुक्ला , जिरियाट्रिक फिजिशियन शिखर बाजपेयी , डा. कर्मवरी, डॉ मो. जैग़म , नीरज वर्मा, देव नन्दन श्रीवास्तव, अतुल पाण्डेय , पंकज शुक्ला, राम जी माथुर , महेन्द्र कुमार वर्मा, स्तुति कक्कड़ , सुरेन्द्र कश्यप उपस्थिति थे।
शुक्रवार, 2 अगस्त 2024
Home
/
खीरी खबर
/
अपनी 10 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने सौंपा पूर्व केंद्रीय मंत्री को
अपनी 10 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने सौंपा पूर्व केंद्रीय मंत्री को
Tags
# खीरी खबर
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
खीरी खबर
Tags:
खीरी खबर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments