Breaking

गुरुवार, 4 जुलाई 2024

शैक्षिक विकास के लिए एक्शन में आईं डीएम खीरी, परिषदीय स्कूलों के अफसरों को दिए जरूरी निर्देश read more....

🔘 परिषदीय विद्यालयों के लिए डीएम ने अफसरों को जारी किए दिशा निर्देश

🔘 सोमवार-गुरूवार को बेसिक स्कूलों में होगा रिवीजन डे, पढाये अध्याय का पुर्नआंकलन

🔘 बाढ़ से नौनिहालो की प्रभावित न हो शिक्षा, बीएसए उठाए जरूरी कदम, डीएम ने जारी किए निर्देश

🔘 टाइम टेबल में शामिल करें व्यायाम-खेलकूद

🔘 निपुण भारत मिशन : परिषदीय स्कूलों को बनाए निपुण, सप्ताह में 02 दिन अवश्य करें स्पॉट एसेसमेन्ट : डीएम

🔘 न्यून अधिगम स्तर वाले छात्रों को उपचारात्मक शिक्षण प्रदान कर बनाए दक्ष

लखीमपुर खीरी 04 जुलाई। जिले के परिषदीय विद्यालयों में पाठन की गुणवत्ता, स्कूल की साफ-सफाई, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से गुरुवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए है।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने डीपीआरओ को निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिले में कार्यरत सफाई कर्मियों को निर्देशित करें कि ग्राम पंचायतों संचालित परिषदीय विद्यालयों में अवस्थित शौचालयों का सप्ताह में कम से कम 02 बार (सोमवार एवं गुरूवार) सफाई कराना सुनिश्चित करें। विद्यालय में अवस्थित शौचालयों में हैण्डवाश युनिट व शौचालय में भी पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायें। विद्यालयों में पीने के पानी की शत-प्रतिशत व्यवस्था सुनिश्चित करें। यदि किसी विद्यालय में जल भराव है तो विद्यालय में यथासम्भव छात्रों को सुगमगता से कक्षा-कक्ष तक पहुचने के लिए किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो इस हेतु मिट्टी पटान / इण्टरलाकिगं के माध्यम से मार्ग बनाना सुनिश्चित करें। विद्यालय में यदि जल भराव है तो छात्रों को कीड़े-मकोड़ों से बचाव की समुचित व्यवस्था करायें। मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में अवशेष पैरामीटर के कार्यो को शत-प्रतिशत पूर्ण करायें।
              
🔘 सोमवार-गुरूवार को बेसिक स्कूलों में होगा रिवीजन डे, पढाये अध्याय का पुर्नआंकलन

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने निर्देशित किया कि सभी बीईओ अपने अधीनस्थ संचालित परिषदीय (प्राथमिक/उच्च प्राथमिक) विद्यालयों में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाओं को निर्देशित करें कि सप्ताह में 02 दिवस (सोमवार एवं गुरूवार) को पिछले कार्य दिवसों में पढ़ाये गये अध्यायों का पुर्नआंकलन (रिवीजन) करायें। यथा सोमवार, मंगलवार व बुधवार को पढाये गये अध्याय का पुर्नआंकलन (रिवीजन) गुरूवार को करायें एवं गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार पढ़ाये अध्यायों का पुर्नआंकलन सोमवार (रिवीजन) करायें। 
               ============
🔘 बाढ़ से नौनिहालो की प्रभावित न हो शिक्षा, बीएसए उठाए जरूरी कदम, डीएम ने जारी किए निर्देश

🔘 टाइम टेबल में शामिल करें व्यायाम-खेलकूद

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने निर्देश दिए कि परिषदीय (प्राथमिक/उच्च प्राथमिक)विद्यालयों की समय सारिणी में प्रार्थना के पश्चात प्रथम 30 मिनट समस्त छात्रों के व्यायाम/ खेल-कूद के लिये अवश्य रखा जाये। निर्धारित पंजिकाओं का शत-प्रतिशत डिजिटाईजेशन किया जायें। ऐसे विद्यालय जो बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में अवस्थित है उन विद्यालयों के छात्रों हेतु शिक्षण कार्य के लिए नजदीकी विद्यालयों में बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, जिससे उन छात्रों की शिक्षा प्रभावित न हो। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी छात्र-छात्रा ऐसे विद्यालय भवन में न बैठे जो जर्जर अवस्था में हो या टपकता हो, उन्हे सुरक्षित स्थान पर बैठाये तथा यह भी सुनिश्चित करें कि जो विद्यालय पूर्ण रूप से बाढ़ग्रस्त है वहां के छात्र-छात्राओं को राहत शिविरों में शिक्षण की व्यवस्था व उनके पठन-पाठन हेतु पाठ्य पुस्तकें, कार्य पुस्तिकाओं एवं मिड-डे-मील की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। 
                   
🔘 निपुण भारत मिशन : परिषदीय स्कूलों को बनाए निपुण, सप्ताह में 02 दिन अवश्य करें स्पॉट एसेसमेन्ट : डीएम

🔘 न्यून अधिगम स्तर वाले छात्रों को उपचारात्मक शिक्षण प्रदान कर बनाए दक्ष

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने निर्देशित किया कि निपुण भारत मिशन के तहत निपुण विद्यालय बनाये जाने के लिए वार्षिक कार्ययोजना 2024-25 के क्रम माह अक्टूबर 2024 तक लक्ष्य के सापेक्ष समयान्तर्गत निपुण विद्यालय बनाया जाना सुनिश्चित करें। इस हेतु स्पॉट एसेसमेन्ट नियमित रूप से सप्ताह में 02 दिन अवश्य करें, साथ ही अपेक्षाकृत न्यून अधिगम स्तर वाले छात्रों को उपचारात्मक शिक्षण प्रदान करें। समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं शिक्षक-सन्दर्शिका के अनुरूप ही शिक्षण कार्य करें, जिससे छात्रों को निपुण बनाने में सहजता और शीघ्रता हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments