प्रयागराज। आज मालवीय नगर में पंडित संतोष नन्द जी महाराज के साथ मोहब्बत की दुकान का पोस्टर लेकर 3 दिन का अभियान की समाप्ति।इस अवसर पर संतोष नन्द जी व इरशाद उल्ला ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार ने कावड़िया के रास्ते में पढ़ने वाले सभी दुकानदारों को आदेश दिया है की अपनी अपनी दुकानों पर अपने नाम का बोर्ड लगाए ऐसा आदेश देना गलत है गंगा जमुना संस्कृत के खिलाफ है सरकार को महंगाई बेरोजगारी गरीबी पर ध्यान देना चाहिए महंगी हो रही रोटी कपड़ा और मकान पर ध्यान देना चाहिए हिंदू मुसलमान सिख इसाई सब के बारे में सोचना चाहिए । इरशाद उल्ला ने आलोचना करते हुए कहा ये हिंदू लौकी ये मुसलमान की लौकी, ये हिंदू का टमाटर ये मुसलमान का टमाटर, ये हिंदू का सेब ये मुसलमान का सेब नहीं करना चाहिए।इस मौके पर संतोष नन्द महाराज, इरशाद उल्ला, अब्दुल कलाम आजाद, सारिका यादव, नीलम यादव, मनोज कुमार तिवारी, सुशील द्विवेदी, मोहम्मद नफीस अल्तमस आदि लोग मौजूद रहे
सोमवार, 22 जुलाई 2024
मोहब्बत की दुकान no हिंदू मुसलमान का अभियान का आज तीसरा दिन
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments