Breaking

शनिवार, 6 जुलाई 2024

Lmp : पर्यावरण मित्र समूह ने वृक्षारोपण कर गुरुनानक इंटर कालेज का किया हरित श्रंगार


🔘 लखीमपुर के पर्यावरण मित्र गलोबल वार्मिंग पर शिकंजा कसने का कर रहे हैं भागीरथ प्रयास

दैनिक जनजागरण न्यूज। धरा को सजाने, इसे हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से पर्यावरण मित्र समूह द्वारा गुरु नानक इंटर कालेज में छायादार एवं फलदार पौधों को लगा कर हरित प्रयास को गति प्रदान की गई।

पर्यावरण मित्र समूह द्वारा विद्यालय एवं प्रबंध समिति के सहयोग से गुरुनानक इंटर कालेज में नीम, आम, सहजन, सागौन, पाम, अमरूद आदि के पौधे रोपित कर हरियाली को बढ़ाने, धरा को सजाने अभियान को पूर्ववत गति प्रदान की गई। 

पौधारोपण के इस कार्य में भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय प्रधान एवं अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य नरेश चंद्र वर्मा, जिला खीरी इकाई के संरक्षक एवं प्रबंधक गुरुनानक इंटर कालेज प्रबंध समिति सेवक सिंह अजमानी, गुरुनानक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य इश बिंदर सिंह, गुरुनानक विद्यक सभा गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या मीनाक्षी तिवारी, भारतीय योग संस्थान की महिला प्रधान अर्चना श्रीवास्तव, पर्यावरण मित्र समूह कोर कमेटी के सदस्य विशाल सेठ, राम मोहन गुप्त, मयूरी नागर, प्रिया दीक्षित, कुमकुम गुप्ता, सुमन श्रीवास्तव, पूजा सिंह, सीमा गुप्ता, रश्मि महेंद्रा, विभा सक्सेना एवं प्रियंका पितरिया सहित विद्यालय परिवार के विभिन्न सदस्य सम्मिलित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments