🔘 निरंतर जारी है धरा को सजाने इसे हरा भरा बनाने की मुहिम
• परशुराम चौक के समीपवर्ती मार्गों पर पर्यावरण मित्र समूह ने लगाए पौधे
पर्यावरण मित्र समूह ने विभिन्न संस्थाओं के सहयोगी हाथ के साथ द्वारा परशुराम चौक के तीन मार्गों पर ट्री गार्ड्स और जियो टैगिंग सहित पौधारोपण कर हरियाली अभियान को आगे बढ़ाया।
पुलिस लाइंस के निकट स्थित परशुराम चौक के तीन मार्गों पर शोभाकार एवं छायादार पौधे और ट्री गार्ड्स लगाकर पर्यावरण मित्र समूह ने धरा को सजाने इसे हरा भरा बनाने के प्रेरक अभियान को आगे बढ़ाया। वृक्षारोपण के इस महाअभियान में इनर व्हील क्लब लखीमपुर नवदिशा, सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज और ओजस्विनी फाउंडेशन सहित अन्य संस्थाओं एवं सेवियों ने हरियाली के इस कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर लगाए गए पौधों की जियो टैगिंग भी की गई, धरा सजाने के इस अनुकरणीय कार्य में पर्यावरण मित्र समूह कोर कमेटी के सदस्य विशाल सेठ, राम मोहन गुप्त, मयूरी नागर, अनुश्री गुप्त, कुमकुम गुप्ता, सपना कक्कड़, प्रिया दीक्षित, इनर व्हील क्लब नवदिशा की गौरी गुप्ता एवं गुंजन गुप्ता, राज ऋषि नागर, गुड्डू सहित अन्य सहभागी सम्मिलित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments