Breaking

सोमवार, 29 जुलाई 2024

Lmp : सनातन धर्म SVM इंटर कॉलेज में बालिकाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण


स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है : शिप्रा वाजपेई

दैनिक जनजागरण न्यूज। आज दिनांक 29.07.2024, दिन सोमवार को सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज विद्यालय में विद्या भारती योजनानुसार किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित मार्गदर्शन कराया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम में स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा० प्रतिभा अवस्थी, नेत्ररोग विशेषज्ञ डा० अक्षत कुमार, दन्तरोग विशेषज्ञ डा० मंजेश वर्मा, जनरल फिजीशियन डा० विकास विद्यार्थी एवं उनकी टीम मेम्बर्स ने छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी समस्याओं का समाधान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे चिकित्सा प्रमुख आचार्या नेहा शर्मा ने विशेष योगदान दिया। विद्यालय प्रबन्धक चन्द्र भूषण साहनी ने चिकित्सक अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शित किया तथा छात्राओं के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। प्रधानाचार्य शिप्रा बाजपेई ने बताया कि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। अच्छे स्वास्थ्य पर सभी का अधिकार है। अतः हम सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए एवं नियमित स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments