Breaking

रविवार, 14 जुलाई 2024

Lmp : लायंस क्लब लखीमपुर खीरी "उपकार" का 41 वां अधिष्ठापन समारोह कल Read more.....

लायंस क्लब लखीमपुर खीरी उपकार का 41वाँ अधिष्ठापन समारोह सोमवार, पंद्रह जुलाई को संपन्न होगा, जिसमें लायंस क्लब उपकार के अध्यक्ष लायन शैलेंद्र प्रताप सिंह एवं उनकी कार्यकारिणी के विभिन्न पदाधिकारी अपने पद एवं दायित्व ग्रहण की शपथ लेंगे।

खीरी रोड स्थित होटल लॉ ग्रेस, में सायं सात बजे से संपन्न होने वाले लायंस क्लब लखीमपुर उपकार के 41वें अधिष्ठापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लायंस इंटरनेशनल मंडल 321- बी1 के मंडलाध्यक्ष लायन मुकेश जैन, अधिष्ठान अधिकारी के रूप में उप मंडलाध्यक्ष प्रथम लायन डा आर सी मिश्रा एवं नवीन सदस्यों के शपथ विधि अधिकारी के रूप में उप मंडलाध्यक्ष द्वितीय लायन परमजीत सिंह सहित विभिन्न मंडलीय पदाधिकारी, रीजन चेयरपर्सन लायन आकाश गर्ग, जोन चेयरपर्सन लायन रंजीत सिंह सहित आमंत्रित अतिथि, पत्रकार बंधु एवं लायंस परिवार के सदस्य उपस्थित रहेंगे।

संस्था के मार्केटिंग चेयरपर्सन लायन राम मोहन गुप्त द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इंस्टालेशन चेयरपर्सन पूर्वाध्यक्ष लायन ज्योति प्रकाश अग्रवाल,  वाईस चेयरपर्सन एच एस पाहवा, सचिव मीतिका गर्ग, कोषाध्यक्ष राज कुमार सक्सेना आदि के व्यवस्थापन में संपन्न हो रहे अधिष्ठान समारोह में क्लब की गतिविधियों को दर्शाता पत्रक 'झरोखा' एवं स्वच्छता अभियान प्रेरक पट्टिकाओं का विमोचन भी संपन्न होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments