🔘 चिकित्सकों एवं सी0ए0 को सम्मानित कर इनरव्हील क्लब ने मनाया डॉक्टर्स डे और सी0ए0 डे
दैनिक जनजागरण न्यूज। सामाजिक उत्थान की प्रतिबद्धता के साथ मानवीयता का प्रदीप्त दीपक प्रज्ज्वलित कर रहे इनरव्हील क्लब द्वारा आज यहां लखीमपुर में डॉक्टर्स डे एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के संयुक्त अवसर पर लखीमपुर के विभिन्न चिकित्सकों एवं सी0ए0 को उनके प्रतिष्ठान पर जाकर सम्मानित करते हुए उन्हें उर्जित किया गया।
इनरव्हील क्लब द्वारा सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में प्रमुख रूप से डाक्टर संजीव भल्ला, डाक्टर सपना पांडेय, डाक्टर अतुल रस्तोगी, डाक्टर ऋतिका गुप्ता, डाक्टर राकेश माथुर एवं सीए अमित अग्रवाल रहे। चिकित्सकों एवं सीए सम्मान के इस अवसर पर मधु गुप्ता, कीर्ति गुप्ता , संस्था सांची माथुर, सचिव पारुल श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। उक्त जानकारी रूपाली शुक्ला कुमार ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments