Breaking

बुधवार, 24 जुलाई 2024

वेतन जारी करने के लिए चपरासी से घूस मांगने वाला बीएसए कार्यालय का सह लेखाकार रंगेहाथ गिरफ्तार

वेतन जारी करने के लिए चपरासी से घूस मांगने वाला बीएसए कार्यालय का सह लेखाकार रंगेहाथ गिरफ्तार, हेडमास्टर पत्नी की मौत के बाद मिली थी नौकरी

गाज़ीपुर। सरकारी स्कूल के चपरासी के बकाए वेतन का भुगतान कराने के नाम पर घूस लेते हुए बीएसए कार्यालय के सहायक लेखाकार को रिश्वत लेते हुए सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेजा गया। मनिहारी के डिहवां लखमनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय डिहवां की प्रधानाध्यापिका की मौत हो गई थी। जिसके बाद उनके पति सुरेश सिंह चौहान निवासी खतीबपुर शादियाबाद को मृतक आश्रित कोटे से नौकरी मिली थी। बीते 10 जनवरी को ही उनकी नियुक्ति अपनी दिवंगत पत्नी के ही स्कूल पर बतौर परिचारक के रूप में हुई। लेकिन तैनाती के बाद उसका कभी वेतन ही नहीं आया। जिसके लिए वो विभाग के चक्कर लगाता रहा। आखिरकार उसे पता चला कि उसकी फाइल शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में लंबित है। जिसके बाद उसने बीएसए कार्यालय के सहायक लेखाकार अजमत अकरम पुत्र जमशेद अकरम निवासी सैय्यदवाड़ा, गाजीपुर को अपनी समस्या बताई और फाइल निस्तारित करने की गुहार लगाई। जिस पर सहायक लेखाकार अजमत अकरम ने वेतन का भुगतान कराने के एवज में उससे 12 हजार रूपए का घूस मांगा और न देने पर काम न करने की बात कही। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत वाराणसी के सतर्कता अधिष्ठान में की। जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया और उसे 12 हजार रूपयों के केमिकल लगे नोट देकर लेखाकार के यहां भेजा। जैसे ही उसने नोट हाथ में पकड़ा, सादे कपड़ों में मौजूद टीम ने उसे दबोच लिया और केमिकल से उसके हाथ धुलवाए तो हाथ लाल हो गए। जिसके बाद उसे थाने से जेल भेज दिया गया। कार्रवाई के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments