पौधरोपण से अधिक जरूरी है पौध संरक्षण : जयशंकर अवस्थी
पौधरोपण के साथ ही ट्री गार्ड अवश्य लगाएं: आर एल श्रीवास
पर्यावरण प्रेमी डॉ प्रदीप के आवाह्न पर अधिवक्ताओं ने ट्री गार्ड लगाकर पौधों के संरक्षण का लिया संकल्प
पुवायां, शाहजहांपुर। गांव धारा से बीज बम बनाकर हरियाली संवर्धन के लिए शुरू किए गए मिशन जीवनधारा के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण को गति प्रदान करने वाले डॉक्टर प्रदीप वैरागी के अनुरोध पर बार संघ के पूर्व अध्यक्ष जयशंकर अवस्थी और आर एल श्रीवास ने तहसील परिसर में पौधों को ट्री गार्ड लगाकर उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया गया।
जयशंकर अवस्थी और आर एल श्रीवास ने संयुक्त रूप से कहा कि पौधरोपण से पौधों का संरक्षण अति आवश्यक है।
आज से ही सभी को पौधरोपण के साथ ही उन्हें ट्री गार्ड लगाकर संरक्षित करने का संकल्प लेना चाहिए।
पर्यावरण प्रेमी और कवि डॉ प्रदीप वैरागी ने कहा कि हर साल करोड़ों पेड़ लगाए जाते हैं। लेकिन संरक्षण के अभाव में अधिकांश पौधे मृत हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि हमें बच्चों की तरह ही पेड़ पौधों का भी संरक्षण करना चाहिए। जिससे पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को गति प्रदान की जा सके।
उन्होंने कहा कि बढ़ते हुए पर्यावरण असंतुलन के कारण अति वृष्टि, अनावृष्टि, सूखा , और बाढ़ जैसी तमाम समस्याएं आज हर ओर खड़ी हुई प्रतीत होती हैं।
उन्होंने सभी से आवाह्न किया कि अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य और पूर्वजों के नाम अवश्य पौधरोपण करना चाहिए।
अपने बच्चों के जन्मदिन पर भी पौधरोपण कर उनके संरक्षण हेतु ट्री गार्ड लगाने का संकल्प लेना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments