Breaking

बुधवार, 31 जुलाई 2024

बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक के लिए काजू गांव से सैकड़ो भक्त गए बैजनाथ धाम

कौशाम्बी चरवा के काजू गांव से सैकड़ों की संख्या में बाबा भोलेनाथ के भक्त भगवा वस्त्र धारण कर सावन के इस पवित्र माह में गंगा का पवित्र जल लेकर भगवान शंकर का अभिषेक करने बाबा बैजनाथ धाम के लिए काँवरिया रवाना हुए। डीजे की थाप पर भक्ति गाने पर नाचते गाते भक्तो के इस आयोजन में पूरा गांव सम्मालित हुआ। पिछले कई सालों से बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए ये भक्त सैकड़ों की संख्या में हर साल जलाभिषेक करने जाते हैं और लौटने के बाद पूरा गांव मिलकर एक बड़े और भव्य भंडारे का आयोजन भी करता है जिसमे हजारों की संख्या में भक्त शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस यात्रा में मुख्य रूप से काजू गांव के लाल चंद्र केशरवानी छत्रधारी केशरवानी प्रेम चंद्र केशरवानी अरुण कुमार केशरवानी सत्यम केशरवानी प्रितेंद्र केशरवानी रवि प्रजापति अजीत साहू मान सिंह ठाकुर नंकेश सिंह राजकरण यादव अतुल केशरवानी आयुष बबलू सिंह परानू चक चांगगू चक  पप्पू चौरसिया मुंशी वर्मा अल्लू केशरवानी अनिल सोनी सुनील यादव छेदी सिंह और आकाश प्रजापति जितेंद्र गुप्ता अनुराग कुमार आदि लोगों का प्रमुख योगदान रहता है इन्ही लोगों के नेतृत्व में इस यात्रा का संचालन किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments