कौशाम्बी चरवा के काजू गांव से सैकड़ों की संख्या में बाबा भोलेनाथ के भक्त भगवा वस्त्र धारण कर सावन के इस पवित्र माह में गंगा का पवित्र जल लेकर भगवान शंकर का अभिषेक करने बाबा बैजनाथ धाम के लिए काँवरिया रवाना हुए। डीजे की थाप पर भक्ति गाने पर नाचते गाते भक्तो के इस आयोजन में पूरा गांव सम्मालित हुआ। पिछले कई सालों से बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए ये भक्त सैकड़ों की संख्या में हर साल जलाभिषेक करने जाते हैं और लौटने के बाद पूरा गांव मिलकर एक बड़े और भव्य भंडारे का आयोजन भी करता है जिसमे हजारों की संख्या में भक्त शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस यात्रा में मुख्य रूप से काजू गांव के लाल चंद्र केशरवानी छत्रधारी केशरवानी प्रेम चंद्र केशरवानी अरुण कुमार केशरवानी सत्यम केशरवानी प्रितेंद्र केशरवानी रवि प्रजापति अजीत साहू मान सिंह ठाकुर नंकेश सिंह राजकरण यादव अतुल केशरवानी आयुष बबलू सिंह परानू चक चांगगू चक पप्पू चौरसिया मुंशी वर्मा अल्लू केशरवानी अनिल सोनी सुनील यादव छेदी सिंह और आकाश प्रजापति जितेंद्र गुप्ता अनुराग कुमार आदि लोगों का प्रमुख योगदान रहता है इन्ही लोगों के नेतृत्व में इस यात्रा का संचालन किया जाता है।
बुधवार, 31 जुलाई 2024
बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक के लिए काजू गांव से सैकड़ो भक्त गए बैजनाथ धाम

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments