Breaking

शनिवार, 13 जुलाई 2024

खीरी जनपद में बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे जनप्रतिनिधि, बाटी राहत किट

लखीमपुर खीरी 13 जुलाई। संकट की घड़ी में हरसंभव सहायता करने के संकल्प के साथ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के नेतृत्व, मार्गदर्शन में जिले की पांच तहसीलों (सदर, निघासन, धौरहरा, पलिया और गोला) में राहत किट वितरित करने का कार्यक्रम जारी है। सभी संबंधित उप जिलाधिकारी, तहसीलदार तहसील क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों की हाथों प्रभावित परिवारों को राहत किट बाट रहे है।

प्रशासन की ओर से "बाढ़ पीड़ितों को दो तरह की किट में दी जा रही राहत सामग्री किट में लाई ( धान की ) 05 किग्रा, भूना चना 02 किग्रा, गुण (प्लास्टिक पैक में) 01 किग्रा, बिस्कुट 10 पैकेट (50 ग्राम प्रति पैकेट ), मचिस 01 पैकेट (06 पीस प्रति पैकेट ),मोमबत्ती मोटी 50 ग्राम प्रति पैकेट 01 पैकेट, नहाने के साबुन 02, जरीकेन 01 (20 लीटर), तिरपाल 01, आटा और चावल 10-10 किग्रा, अरहर दाल 02 कि०ग्रा०, आलू 10 किग्रा, हल्दी 200 ग्राम, मिर्च 100 ग्राम, सब्जी मसाला 200 ग्राम, सरसों का तेल एक लीटर, नमक आयोडाइज्ड एक किग्रा शामिल है।"

गोला। शनिवार को विधायक अमन गिरी ने एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता संग गोला तहसील के बाढ़ प्रभावित गांव ग्राम रूरा सुल्तानपुर में प्रभावित परिवारों को राहत किट का वितरण कर बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। विधायक अमन गिरी ने आपदा प्रभावित बच्चों, महिलाओं समेत अन्य लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल भी जाना।

पलिया। शनिवार को उप जिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह ने तहसील, ब्लॉक पलिया के बाढ़ प्रभावित गांव श्रीनगर और तहसीलदार आरती यादव ने मझगई गांव में प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री किट का वितरण किया। इस दौरान उन दुख दर्द जानते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया।

निघासन। उप जिलाधिकारी राजीव कुमार निगम ने तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित जलमग्न गांव बरोठ और लालपुर उधोनगर में राजस्व कर्मियों द्वारा प्रभावित परिवारों को भोजन पैकेट का वितरण कराया। एसडीएम ने भ्रमणशील रहकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा भी लिया। 

धौरहरा। तहसील धौरहरा के प्रभावित परिवारों से प्राथमिक विद्यालय जसवंत नगर में विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी ने एसडीएम राजेश कुमार के साथ मुलाकात कर हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम लुधोनी के 400 प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न किट का वितरण भी किया। वितरण के समय नायब तहसीलदार शशांक शेखर मिश्र, राजस्व निरीक्षक बलीराम, लेखपाल कैलाश वर्मा, अंबरिश वर्मा, कपिल वर्मा, संगम लाल आदि उपस्थित रहे। इसके साथ ही जलमग्न गांवो में राजस्व कार्मिकों द्वारा भोजन पैकेट का भी वितरण कराया गया।

लखीमपुर। एसडीएम सदर अश्वनी कुमार सिंह ने तहसील सदर के बाढ़ प्रभावित एवं जलमग्न ग्राम सकेथू, रेहरियाकला, बेड़हासुतिया, गौरा, पिपरागूम करदहिया मानपुर में राजस्व टीमों के जरिए भोजन पैकेट प्रभावित परिवारों को वितरित कराए। एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह, तहसीलदार सदर सुशील प्रताप सिंह ने प्रभावित परिवारों का कुशाल सिंह जानते हुए उन्हें हर संभव मदद के लिए भरोसा भी दिया।

🔘 नाव पर सवार लोगो से ना लिया कोई शुल्क, प्रशासन देगा अनुमन्य धनराशि : एसडीएम

नविको द्वारा आवागमन में लोगों से की जा रही अवैध वसूली की सूचना का संज्ञान लेकर पलिया तहसील में एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने पुलिस क्षेत्राधिकारी पलिया के साथ पीएसी मोटर बोट पर सवार होकर भ्रमणशील रहकर आपदा में आवाजाही में प्रयुक्त हो रही नाव में सवार नागरिकों से किसी प्रकार के शुल्क न लिए जाने के निर्देश नविको को दिए। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से अनुमन्य धनराशि प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। किसी प्रकार के शुल्क लेने पर प्रशासन कार्यवाही करेगा।

🔘 धारचूला (उत्तराखण्ड) में कूलागाड पुल के टूटने की सूचना भ्रामक

अधिशासी अभियन्ता (बाढ़ खण्ड) इं अजय कुमार ने बताया कि धारचूला में कूलागाड़ पुल टूटने की खबर अफवाह एवं भ्रामक है। उन्होंने बताया कि बाढ़ अवधि में होने वाली अतिवृष्टि को ध्यान में रखकर उच्च स्तर पर उत्तराखण्ड एवं उप्र के सिंचाई विभाग (बाढ़) का एक Coordination नामक ग्रुप बनाया गया है। ग्रुप पर राजस्व निरीक्षक द्वारा तहसीलदार धारचूला को पत्र लिखकर उक्त वायरल खबर को अफवाह एवं भ्रामक बताया गया है। दिनांक-13 जुलाई 2024 को अमर उजाला समाचार पत्र के नैनीताल संस्करण में भी पुल बहने की खबर को अफवाह बताया गया है। उक्त के आलोक में धारचूला में कूलागाड़ पुल टूटने की खबर अफवाह एवं भ्रामक है।

कृपया आपदा के इस समय में इस प्रकार के मैसेज को शेयर करने से पहले पुष्टि अवश्य कर लें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments