Breaking

रविवार, 14 जुलाई 2024

उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय प्रयागराज में एनसीआरईएस के साथ स्थायी वार्ता तंत्र की दो दिवसीय बैठक का आरम्भ

उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय प्रयागराज में जोनल स्तर पर एनसीआरईएस  के साथ स्थायी वार्ता तंत्र की दो दिवसीय बैठक का आरम्भ  अरावली सभागार में किया गया I बैठक में महाप्रबंधक महोदय श्री अशोक कुमार वर्मा  द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के योग्य, जिम्मेदार व कर्मठ रेल कर्मियों द्वारा रेल यात्रियों के लिए सुरक्षित व संरक्षित माहौल बनाये रखने हेतु उत्कृष्ट प्रदर्शन को रेल परिवार के लिए गौरव की बात बताया I  साथ ही हमारी यूनियन द्वारा रेल कर्मियों की समस्यायों को प्रशासन के साथ मिलकर समन्वय से दूर करने के लिए यूनियन की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की I महाप्रबंधक महोदय ने आशा व्यक्त की कि, सभी मिलकर पहले से भी बेहतर काम करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे I इसी क्रम में कर्मचारी हित में किए गए कार्यो एवं जोन की उपलब्धियों के विषय में बोलते हुए उन्होंने बताया कि, वर्तमान वित्तीय वर्ष में सेलेक्शन, सुटेबिलिटी एवं ट्रेड टेस्ट के द्वारा अबतक कुल 6887कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ प्रदान किया गया। कर्मचारियों व उनके परिजनों हेतु विभिन्न कल्याणकारी योजनाए , विभ्न्न कैंप, कर्मचारी शिकायत कैम्प, चिकित्सा सहायता कैम्प आदि आयोजित किये जा रहे है। डिजटलीकरण की ओर एक कदम बढ़ाते हुए तथा प्रशासनिक कार्यो में पारदर्शिता लाने के लिए कई मॉड्यूल शुरू किये गए हैं । इस वर्ष स्काउट गाइड कोटे से कुल 08, सांस्कृतिक कोटे से 02 स्पोर्ट कोटे में कुल 15 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया  है। साथ ही रोजगार मेले के द्वारा कुल 8443 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। मण्डल चिकित्सालय आगरा में फिजियोथेरेपी इकाई संचालित की गयी और उत्तर मध्य रेलवे में कुल 197 कर्मचारी स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किए गये जिसमें कुल 31709 कर्मचारियों की जाँच हुई। इसके अतिरिक्त  रेलवे चिकित्सालय, प्रयागराज द्वारा 100 वर्ष पूर्ण किए जाने के उपलक्ष्य में सेमिनार, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिशु कार्यक्रम,स्वास्थ्य जॉच शिविर तथा विकास एवं उन्नति शिविर आयोजित किये गये। महाप्रबंधक महोदय  ने विगत वर्ष के दौरान किये गए उत्कृष्ठ कार्यो हेतु सभी कर्मठ एवं ईमानदार रेल कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए NCRES द्वारा रेल प्रशासन को दिए जा रहे सहयोग की प्रशंसा भी की Iइस अवसर पर समस्त विभागाध्यक्ष के साथ श्री वी. जी. गौतम, अध्यक्ष/ एनसीआरईएस एवं श्री आर.पी.सिंह, महामंत्री/ एनसीआरईएस उपस्थित रहे I उन्होंने इस अवसर पर अपने संबोधन में  रेल कर्मियों की पोस्ट खाली होते ही पदोन्नति ,  केन्द्रीय अस्पताल, प्रयागराज में 50 प्राइवेट वार्ड की माँग, सुपरवाईजरों का रोटेशन,  सभी कार्यालय में शुद्ध पानी की व्यवस्था . टैंक मेनटेनर को समय पर सेफटी शू मिलने  एवं उनके लिए मिड सेक्षन में माडल रेस्ट रूम बनाया जाए  नये कंम्युनिटी सेन्टर बनाने की मांग ,  महिला लोको पायलटों के लिए लोको में ही  टायलेट की सुविधा तथा सिंगल महिलाओं के लिए प्रयागराज में महिला हास्टल आदि के संबंध में मांग की। 
बैठक के प्रारंभ में  प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री अनुराग त्रिपाठी महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियो एवं यूनियन पदाधिकारियों का स्वागत संबोधन किया गया I इस अवसर पर मुख्यालय सहित, तीनों मंडलों एवं कारखानों से आए यूनियन प्रतिनिधियों ने सहभागिता की ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments