प्रयागराज मोहर्रम के चांद का दीदार होते ही सारा माहौल मातमी हो गया हर तरफ या अली या हुसैन के नारे लगने लगे रात को दोदीपुर लल्लन नई का आलम निकला गया ढोल ताशे पर मातमी धुन बजाया जा रहा था औरतें और बच्चे पहले से अपनी जगह बनाकर आलम का दीदार का इंतजार कर रहे थे बड़ी तादात में हुसैन के चाहने वालों का हुजूम था औरतें आलम पर फूल चढ़ा रही थी और मन्नत मांग रही थी आलम दोदीपुर नखास कोहना कोतवाली गढी सराय पत्थर गली होते हुए इमाम बाडे पर रखा गया आलम में शामिल मोहम्मद मोइन शाह सरफराज मेराज अहमद इरफान सिराज अहमद नायाब समीर उमर अली खान नदीम खान (मोहम्मद डाबर दरियाबाद मन्नती मेहंदी)मोहम्मद आमिर मोहम्मद अकरम पार्षद समाजसेवी पुलिस के नौजवान भारी संख्या में आलम के साथ चल रहे थे ।
सोमवार, 8 जुलाई 2024
माहे ए मोहर्रम के चांद का दीदार हो गया है शान ए शौकत के साथ लल्लन नाई का आलम निकला
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments