नवरतन फॉउण्डेशन्स और दिव्यतरंग एजुकेयर फाउंडेशन वंचित बच्चो के लिए और आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चो में से नए अनदेखे रत्नो को दिव्यता प्रदान करने के लिये एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है जिसका शीर्षक है “एकलव्य की खोज” जिसमें वंचित और आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चो को एक मंच प्रदान किया जायेगा जहा वो अपनी कला को प्रदर्शित कर सकते है और ये दिखा सकते है क़ि प्रतिभा किसी की मोहताज़ नहीं होती।
उक्त जानकारी देते हुए नवरत्न अध्यक्ष डॉक्टर अशोक श्रीवास्तव ने आमजन से अपील की है की यदि आपके आस पास या आपकी संस्था में भी ऐसे बच्चे है जिनमे कला है और वो कुछ करना चाहते है तो कृपया आप उनका पूरा सहयोग करे और पहले राउंड में उनको ऑडिशन दिलवाये या उन्हें ऑडिशन देने के लिए प्रेरित करें। इस प्रोग्राम में 8 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते है। आयु के आधार पर दो टीम बनाई गयी है। टीम A : 8 वर्ष से 13 वर्ष टीम बी: 14 वर्ष से 18 वर्ष ऑडिशन के केटेगरी को 3 केटेगरी में बाटा गया है जिसमे बच्चा केवल एक केटेगरी में ऑडिशन दे सकता है। केटेगरी 1) Singing ( गायन) 2) Dancing ( नृत्य) 3) Speech ( भाषण) नोट: बच्चे को साथ में अपना 2 पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड की फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया ऑडिशन पूर्णतया: निशुल्क है। ऑडिशन का पता और तिथि पता: P-19, ईशान म्यूजिक कॉलेज , सेक्टर 12 नॉएडा, उत्तर प्रदेश। दिनांक : 28/07/2024 ( रविवार) समय: सुबह 10 बजे से 4 बजे तक। फ़ोन नंबर : 7011916936 है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments