Breaking

बुधवार, 31 जुलाई 2024

रामायण आदि ग्रंथों के पाठ से बच्चों के बीच कई नई अवधारणाएं जन्म लेती हैं-न्यायमूर्ति सुधीर नारायण अग्रवाल

प्रयागराज अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान, अयोध्या (संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश) एवं जिला प्रशासन, प्रयागराज तथा रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर, प्रयागराज के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय "रामायण" बाल रंग उत्सव का प्रथम दिवस रामायण पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता से प्रारंभ हुई, तत्पश्चात डॉक्टर अंकिता चतुर्वेदी ने अपने भजनों से सभी छात्र-छात्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया lकार्यक्रम के समन्वयक मनोज गुप्ता ने बताया कि उक्त आयोजन में प्रातः 9:00 बजे से रामायण के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित चित्रकला प्रतियोगितामें लगभग 600 छात्र छात्राओं ने सहभागिता की l जिसमें प्रथम स्थान सलोनी ने, द्वितीय स्थान शुभम कुमार ने एवं तृतीय स्थान गरिमा ने तथा संस्कृति कृष्णा और निष्ठा साहू ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया l
 प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुधीर नारायण अग्रवाल, अध्यक्ष बांके बिहारी पांडे, विशिष्ट अतिथि रविंद्र कुशवाहा, राकेश वर्मा एवं नगीनाराम के कर कमलों द्वारा स्मृति चिन्ह के साथ-साथ नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया एवं समस्त भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया  l चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक रविंद्र कुशवाहा, नगीना राम एवं सत्य प्रकाश रहे lइस अवसर पर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुधीर नारायण अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि  रामायण आदि ग्रंथों के पाठ से बच्चों के बीच कई नई अवधारणाएं जन्म लेती हैं- जैसे धार्मिक होना, आदर्श चरित्र का अनुकरण करना, प्राचीन जीवन शैली से आज की जीवन शैली की तुलना, तार्किक बुद्धि का विकास आदि l हमारे बच्चों को भगवत गीता और रामायण के बारे में जरूर ज्ञान होना चाहिए संस्कृति विभाग ऐसे आयोजन करके बच्चों में बहुत ही सुंदर संस्कार की रचना कर रहा है lभजनों के क्रम में अंकिता चतुर्वेदी ने अपने भजनों की शुरुआत अपने सधे हुए स्वरों में रामायण की सुंदर चौपाइयों एवं दोहों की सुंदर प्रस्तुतीकरण से बच्चों को भी अपने साथ गायन में शामिल कर लिया जिस पर बच्चों ने भी उनका भरपूर साथ दिया l उसके बाद उन्होंने भगवान राम से संबंधित और हनुमान जी से संबंधित कई सुंदर भजनों की प्रस्तुति से माहौल को राममय कर दिया l चित्रकला प्रतियोगिता का संयोजन शशि कपूर गुप्ता ने किया lविद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने कलाकारों सहित समस्त अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह से तथा कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन कार्यक्रम के समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता ने किया l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments