Breaking

रविवार, 7 जुलाई 2024

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर रोजगार को लेकर आंदोलन करेगा किसान एकता संघ, बैठक कर तैयार की रूपरेखा

🔘 किसान एकता संघ की मासिक बैठक में रोज़गार को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार

दनकौर : रविवार 7 जुलाई को किसान एकता संघ की मासिक बैठक दनकौर स्थित कैम्प कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता मेहरबान अली एवं संचालन सतीश कनारसी ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय युवाओं को स्थायी रोज़गार देने को लेकर यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र सैक्टर 24 में स्थित विवो मोबाईल कंपनी पर हज़ारो की तादाद में अनिश्चितक़ालीन धरना देकर आंदोलन किया जाएगा। संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि स्थानीय युवाओं को स्थायी रोज़गार दिलाने के लिए यमुना प्राधिकरण से प्रभावित गाँवों में किसान एकता संघ द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जायेगा जिससे 12 अगस्त को भारी तादाद में पहुँचकर विवो कंपनी के अधिकारियों तक किसानों की आवाज़ पहुँचे। इस मौक़े पर सोरन प्रधान,देशराज नागर, रमेश कसाना,वनीश प्रधान,जगदीश शर्मा, अर्चना सिंह,अमित अवाना,कमल यादव, उमरू प्रधान,ओमवीर प्रधान उमेद एडवोकेट,पवन एडवोकेट,राकेश चौधरी,ओमवीर समसपुर,जयप्रकाश नागर,पप्पे नागर, गोलू प्रधान, डॉ जाफर, सुभाष भाटी, छोटे खान, विनीत नागर, सहदेव भाटी,जीतन नगर, वीके चौधरी, दुर्गेश शर्मा,अमित नागर,सचिन नागर,परवेज खान सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments