Breaking

बुधवार, 17 जुलाई 2024

पटना : लेडी सिंघम काम्या मिश्रा,जिन पर जीतन सहनी हत्याकांड की जांच का जिम्मा सौंपा गया

पटना रात दरभंगा जिले में एक बड़ी घटना घटी। यहां बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार के जिरात मोहल्ला स्थित एक घर में मुकेश सहनी के पिता का शव मिला। सुपरस्टार मुकेश सहनी के पिता की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उनके शव को क्षत-विक्षत हालत में बरामद किया गया है।फिलहाल पुलिस विभाग ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। जीतन सहनी हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी का नेतृत्व देहाती एसपी काम्या मिश्रा  करेंगी। आपको बता दें कि काम्या मिश्रा बिहार में 'वुमन सिंघम' के नाम से मशहूर हैं। एसपी बनाए जाने से पहले काम्या मिश्रा पटना के सचिवालय पुलिस मुख्यालय में तैनात थीं। आइए अब आपको बताते हैं दरभंगा की तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी के बारे में देहाती आईपीएस काम्या मिश्रा ने काफी पहले ही यूपीएससी कॉमन सर्विस एग्जाम पास कर लिया था। काम्या मिश्रा मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली हैं। काम्या को हिमाचल प्रदेश से बिहार यूनिट में भेजा गया था। काम्या मिश्रा ने पटना के गायघाट हाजत कांड समेत कई बड़े केस की जांच की है।पुलिस ने अब तक क्या देखा? जीतन सहनी हत्याकांड में पुलिस को एक बक्सा मिला है। यह बक्सा जीतन सहनी के घर के पीछे से बरामद हुआ है। पुलिस को शक है कि बक्सा लूटपाट या ध्यान भटकाने के लिए फेंका गया होगा। मोहल्ले वालों ने क्या बताया? गांव वालों ने भी जीतन सहनी के केस के बारे में जानकारी दी है। मोहल्ले वालों ने बताया कि जीतन सहनी हर रोज सुबह 4 बजे भजन बजाता था, लेकिन आज नहीं बजा। जब घर से कोई आवाज नहीं आई तो उन्हें शक हुआ और सभी उसे देखने पहुंचे। दरवाजा टूटा हुआ था और अंदर क्षत-विक्षत शव मिला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments