Breaking

शनिवार, 13 जुलाई 2024

संगम नगरी के श्रीमठ बाघंबरी गद्दी में नवनिर्मित गोशाला के उद्घाटन के लिए तीन दिवसीय यज्ञ

प्रयागराज: श्री बाघंबरी गद्दी में 15 जुलाई को गोशाला के उद्घाटन के लिए तीन दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार से शुरू हुआ है। नवनिर्मित और अत्याधुनिक गोशाला के उद्घाटन के तीन दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ श्रीमठ बाघंबरी गद्दी के महंत बलवीर गिरि जी महाराज ने विधिविधान से किया। इस दौरान निरंजनी अखाड़े के साधु-संतों के अलावा उत्तर दक्षिण के ब्राह्मण भी मौजूद रहे। अनुष्ठान की शुरुआत शुक्रवार को गणेश वंदना से हुई। सुबह द्वादश नारिकेल गणपति हवन, चतुरावर्ती तर्पण और शाम को दुर्गा दीप नमस्कार और चंडिका सप्तशती पारायण हुआ। वहीं 13 जुलाई को सुबह भू वराह हवन, संध्याकाल में राक्षोघ्न हवन अघोरास्त्र हवन, दिग्बली होगा। इसके अलावा 14 को सुबह बिंब शुद्धि गो सूक्त मंत्र हवन, शाम को वस्तु हवन, दिग्बली, 15 को सुबह मूर्ति प्रतिष्ठा, गो पूजन, प्रतिष्ठा हवन पूर्णाहुति और शाम काे महा सुदर्शन हवन, दिग्बली होगा। 16 जुलाई को सुबहलक्ष्मी नारायण हृदय हवन, दंपती अराधना, ब्राह्मण आराधना की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments