बड़े भाई ने किया छोटे व दिव्यांग भाई के साथ विश्वासघात, मां के इलाज के नाम पर विवादित जमीन को बेचा, तहसील में धरना
गाज़ीपुर सैदपुर खानपुर क्षेत्र के अमेंदा गांव निवासिनी एक दिव्यांग की समस्या को लेकर जनकल्याण दिव्यांग सेवा समिति ने तहसील में धरना किया और एसडीएम से मिलकर उन्हें पत्रक सौंपा। जिस पर एसडीएम रवीश गुप्ता ने आवश्यक कार्यवाही करने का सकारात्मक भरोसा दिया। समिति के तत्वावधान में दिव्यांगजन तहसील में पहुंचे और वहां धरना किया। जिसके बाद एसडीएम ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलवाया। वहां जाकर पीड़ित ने अपने साथ किए गए धोखाधड़ी के बारे में बताया। पीड़ित दिव्यांग उमाशंकर चौहान ने बताया कि उसके सगे बड़े भाई किशोरी चौहान उर्फ किशनलाल कुछ मनबढ़ किस्म के व्यक्ति हैं। बताया कि उसने मां का इलाज कराने के बहाने चोरी छिपे जितनी भी जमीन उनके नाम पर थी, उसे अमेंदा के बैरियां निवासिनी उर्मिला देवी पत्नी राजेंद्र यादव व ददरा निवासिनी सावित्री देवी पत्नी रामायण राजभर के नाम पर 2019 में रजिस्ट्री कर दिया। जबकि उक्त जमीन का मामला 2018 से ही सिविल कोर्ट में विचाराधीन है। उन्होंने इस मामले में न्याय की गुहार लगाई। जिस पर एसडीएम ने आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिया। इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह सहित दिव्यांग प्रबंधक रामविजय चौहान, रीता देवी आदि रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments