Breaking

रविवार, 21 जुलाई 2024

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पत्रकार ने जताई हत्या की आशंका, लगाई गुहार

गाजीपुर। करंडा क्षेत्र निवासी पत्रकार अमित उपाध्याय ने पुलिस अधीक्षक को पत्रक लिखकर हत्या की आशंका जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। अमित उपाध्याय ने पत्र लिखकर बताया कि नंदगंज बाजार स्थित भारत अल्ट्रासाउंड सेंटर के चिकित्सक के निधन के बावजूद केंद्र को सुचारू रूप से चलाए जाने को लेकर विभाग को पत्र लिखकर उसके खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग की थी। जिसका सीएमओ ने संज्ञान लेकर केंद्र को बंद करने का निर्देश दिया था। आरोप लगाकर कहा कि अब उक्त केंद्र के संचालक मुजीबुल्लाह सिद्दीकी द्वारा कुछ लोगों से फोन कराकर दबाव बनवाया गया और उक्त बातों की रिकार्डिंग भी उपलब्ध बताई। कहा कि इसके बाद फर्जी मुकदमों में भी फंसाने का प्रयास किया गया। उक्त पत्रकार ने एसपी को पत्र लिखकर संचालक सहित दिलीप गुप्ता, कैफ, सैफ, शुभम चौबे आदि 5-6 लोगों पर हत्या का षड़यंत्र रचने का आरोप लगाकर जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। आरोप लगाया कि इन सबके बावजूद वो आवाज उठाते रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments