● "चिकित्सक दिवस"
चिकित्सक दिवस है, हम भी मनाएं
निज सद्भावना शुभेच्छा इन्हें पहुंचाएं
अपने डाक्टर प्रिय को सदा ही सराहें
सलाह मन इनकी स्वास्थ्य-लाभ पाएं
हैं डाक्टर इस धरा पर ईश्वर के सम
कितनों को है संभाला, जीवन दिया
डॉक्टर को सादर नमन हम सबका
निज जीवन, सर्वसेवा-जनहित किया
✍🏻 रामG
राम मोहन गुप्त 'अमर'
● "चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस"
लेखा, रख-रखाव व्यवसाय
संपत्ति का
हम सबको नियमतः सिखलाते बतलाते हैं
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स हैं जो सदा
ही हमको
टैक्स गणित, खाता-खतौनी विधि
बतलाते हैं
सर्व समृद्धि, प्रगति हित वित्तीय
नीति बना
आर्थिक विकास संवर्धन की सदा राह सुझाई
बधाई, बधाई आज सी ए दिवस
पर बधाई
वित्तीय लेनदेन, धन संयोजन की कला सिखाई
✍🏻 रामG
राम मोहन गुप्त 'अमर '
● "स्टेट बैंक दिवस"
"स्टेट बैंक दिवस" है आज अति प्यारा
हमको दिया रोजगार जीवन भी संभाला
अड़तीस वर्षों के सेवा करके हमनें भी
पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा, लगन से दायित्व निभाया
सर्वत्र प्रगति-विकास, सर्व जीवन
में समृद्धि भरे
स्टेट बैंक, पल-पल, हर पल ही योगदान करे
वित्तीय सहयोग, संरक्षा धन-प्रपत्र, आभूषण की
कर आर्थिक अनुसंधान राष्ट्र प्रगति हित साथ चले
✍🏻रामG
राम मोहन गुप्त 'अमर'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments