Breaking

मंगलवार, 16 जुलाई 2024

कौशांबी : पिता पुत्र सहित तीन मूर्ति चोरों को किया गिरफ्तार, 42 लाख कीमती अष्टधातु मूर्ति बरामद

अष्टधातु की मूर्ति की बरामद,मूर्ति की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 42 लाख कीमत कौशाम्बी की एसओजी और सराय अकिल थाना पुलिस ने पिता पुत्र सहित तीन मूर्ति चोरों को किया गिरफ्तार

कौशाम्बी जिले की एसओजी और सराय अकिल थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मूर्ति चोरी करने वाले पिता पुत्र सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है उनके कब्जे से पुलिस ने मूर्ति बरामद की है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 42 लाख बताई जाती है पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है,पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान चित्रकूट और मध्य प्रदेश के तीन युवकों को गिरफ्तार कर पकड़े गए युवकों से अष्टधातु की लगभग 10 किलो की मूर्ति बरामद की है,बरामद मूर्ति की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 42 लाख कीमत बताई जा रही है।पुलिस ने लिखापढ़ी कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया।सीओ चायल मनोज सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना सराय अकिल मय हमराह पुलिस बल व एसओजी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान थाना सराय अकिल पर मूर्ति चोरी से सम्बन्धित पंजीकृत मु0अ0सं0 295/24 457/380/504/506/411 भादवि के 03 अभियुक्तो नामित संदीप सोनी पुत्र सुनील सोनी निवासी सुभाष नगर कस्बा मानिकपुर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट वा प्रकाश में आए आशिक अली पुत्र स्व० अनवर अली वा प्रकाश मे आए सलमान अली पुत्र आशिक अली निवासीगण पाण्डेय टोला ओल्ड गर्ल्स स्कूल नगौर थाना नगौर जिला सतना मध्य प्रदेश को पावर हाउस फकीराबाद रोड के पास से गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी गयी मूर्ति के टुकडे बरामद किया गया, जिसका कुल वजन तौल से करीब 10 किलो 296 ग्राम पाया गया जिसकी अनुमानित कीमत 42 लाख रूपये है। पुलिस ने लिखापढ़ी कर सभी आरोपियों को न्यायालय पेश किया जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments