Breaking

बुधवार, 24 जुलाई 2024

साधु के भेष में रह रहे हत्या के आरोपी सहित अन्य मुकदमों में फरार 4 वारंटी गिरफ्तार, 17 साल पहले हुई थी हत्या

गाज़ीपुर सैदपुर स्थानीय पुलिस ने 4 मुकदमे में लंबे समय से फरार चल रहे 4 वारंटियों को 3 अलग-अलग गांवों से गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया है। उनमें से एक हत्यारोपी साधु के रूप में पकड़ा गया। करीब 17 साल पुराने हत्या के मुकदमे में वो वांछित था। एक मुकदमे में हीरानंदपुर निवासी परभु कुशवाहा पुत्र हरखू व संकठा कुशवाहा हत्या आदि के मुकदमे में वांछित थे और लंबे समय से फरार चल रहे थे। उनमें से एक आरोपी साधु का भेष बनाकर रह रहा था, ताकि पुलिस उसे पहचान न सके और वो पकड़ में न आ सके। वहीं एससीएसटी आदि के मुकदमे में विशुनपुर जुनारदार निवासी सर्वेश राजभर पुत्र डैमल राजभर और दूसरे मुकदमे में चांड़ी निवासी रेयाज पुत्र मैनु फरार चल रहे थे। जिसके चलते न्यायालय ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया था। वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने चारों को उनके गांवों से गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। टीम में एसएसआई प्रताप नारायण यादव व एसआई ओमप्रकाश यादव आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments