गाजीपुर। जिले के गाजीपुर, जमानियां व मुहम्मदाबाद की नगर पालिकाओं में सभासद के खाली हुए एक-एक पदों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने सभी पर बाजी मार ली। उपचुनाव की मतगणना बुधवार को हुई, जिसमें गाजीपुर नपा के वार्ड 11 रायगंज से सभासद रहे स्व. अभय सिंह के निधन के बाद उपचुनाव लड़ रहीं उनकी पत्नी पिंकी सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 234 मतों से हराकर जीत हासिल की। वहीं जमानियां नपा के वार्ड 20 पटखौलिया में भाजपा के अविनाश जायसवाल ने अपने प्रतिद्वंदी को 64 मतों से हराकर चुनाव जीत लिया। मुहम्मदाबाद नपा के वार्ड 1 दक्षिणी महाल से रत्ना देवी पत्नी दीपशंकर बारी ने 250 मतों चुनाव जीता। उपचुनाव में तीनों सीट पर भाजपा की जीत पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने खुशी जताते हुए सभी विजेताओं को बधाई दी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही सरकारों के नेतृत्व में विकास कार्यों को करें। इसके पश्चात गाजीपुर नपा की रायगंज सीट से विजेता पिंकी सिंह ने जिलाध्यक्ष के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर विनोद अग्रवाल, रासबिहारी राय, कुंवर बहादुर सिंह, रामानुज राय, अभिनव सिंह, अजय कुशवाहा, सुनील गुप्ता, हेमंत त्रिपाठी, गर्वजीत सिंह, रामेश्वर तिवारी, विशाल चौरसिया, नितिन अग्रहरि, मीनू मौर्या, साधना राय, सोमेश मोहन राय, धर्मेश राय, अविनाश सिंह, निखिल राय, राजेश गुप्ता आदि रहे।
गुरुवार, 11 जुलाई 2024
Home
/
जनपद
/
गाजीपुर की 3 नगरपालिकाओं में हुए उपचुनाव में तीनों सीटों पर भाजपा का कब्जा, जिलाध्यक्ष ने दी बधाई
गाजीपुर की 3 नगरपालिकाओं में हुए उपचुनाव में तीनों सीटों पर भाजपा का कब्जा, जिलाध्यक्ष ने दी बधाई
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments