Breaking

मंगलवार, 30 जुलाई 2024

डीएम-एसपी ने 207 प्रशिक्षणर्थियों को बाटे निःशुल्क टूल किट, प्रमाण पत्र, खिले चेहरे

डीएम बोली, जनजातीय क्षेत्र की इस पावनधरा पर मेरा कोटि कोटि प्रणाम

लखीमपुर खीरी 30 जुलाई। एकीकृत जनजाति विकास परियोजना प्रांगण चंदन चौकी के वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर में मंगलवार को कौशल विकास के प्रशिक्षणर्थियों को निःशुल्क टूल किट, प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एसपी गणेश प्रसाद साहा सीडीओ अभिषेक कुमार के साथ दीप जलाकर कर किया। कार्यक्रम का संयोजन परियोजना अधिकारी यूके सिंह ने किया।

आयोजित कार्यक्रम में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अभिषेक कुमार संग कंप्यूटर ट्रेड के 37, ब्यूटीशियन ट्रेड के 30, टेलरिंग ट्रेड के 50, हैंडीक्राफ्ट ट्रेड के 50 एंब्रॉयडरी ट्रेड की 40 प्रशिक्षार्थियों को टूल किट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान शिक्षार्थियों के समक्ष उनको दी जाने वाली टूल किट सामग्री का अवलोकन कर गुणवत्ता भी देखी।

जनजाति क्षेत्र में महिलाए निभा रही सशक्त भूमिका, किट का इस्तेमाल कर बने आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी : डीएम

कार्यक्रम को संबोधित करतेहुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र की इस पावन धरा पर आपको मेरा कोटि कोटि प्रणाम! आप सबसे मिलकर बड़ी प्रसन्नता हुई। आज कीरतपुर गांव के पुरुष, महिलाओ, बच्चो, बुजुर्गो से मिली हूं। आपको प्रमाणपत्र मिलना इस बात को प्रमाणित कर रहा कि ट्रेड कोर्स को मेहनत लगन से अर्जित किया। यहां की महिलाए, बालिकाएं काफी सजग, संघर्षशील और मेहनती है। जनजाति क्षेत्र में महिलाए सशक्त भूमिका निभा रही है। आज मिली किट का भरपूर इस्तेमाल करे। परंपरागत ज्ञान और संस्कृति को न छोड़े। इस ट्रेनिंग सेंटर पर कंप्यूटर, ब्यूटीशियन, टेलयरिंग, हैण्डीक्राफ्ट, इंब्राड्रेयरी ट्रेड के 207 प्रशिक्षणर्थियों ने ट्रेनिंग प्राप्त की, जिन्हे आज किट बाटी जा रही है। सभी प्रशिक्षणर्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्राप्त किट, ज्ञान का करे सदुप्रयोग : एसपी

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि आपका उत्साह, उमंग यह दर्शाता है कि नई डीएम के प्रति काफी आशान्वित है। आपमें प्रतिभाएं कूट-कूट कर भरी है। इस क्षेत्र में महिलाए कला और प्रतिभा से संपन्न है। आज का कार्यक्रम उसी उत्साह को बनाए रखने का एक माध्यम है। प्राप्त किट व प्राप्त ज्ञान का सदुप्रयोग करे।

ट्रेनिंग को न रखे सीमित, अन्य महिलाओं को भी बनाए आत्मनिर्भर, सशक्त

सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि यह कोर्स आत्मनिर्भरता की ओर लेकर जाएगा। पैसों का महिलाएं सदुपयोग कर बच्चों को पढ़ाने, न्यूट्रिशन दे और भावी पीढ़ी को मजबूत करें। टूल किट आय के नए स्रोत विकसित करेगी। ट्रेनिंग को अपने तक सीमित न रखकर प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं अन्य महिलाओं को जोड़कर आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाएं।

कार्यक्रम की शुरुआत में परियोजना अधिकारी यूके सिंह ने परियोजना क्षेत्र में आने वाले थारू जनजाति ग्रामों में किए जाने वाले विकास कार्यक्रमों को रेखांकित किया। उन्होंने आज आयोजित कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता भी बताई।

*डीएम-एसपी ने किया पौधरोपण*
एकीकृत जनजाति विकास परियोजना प्रांगण चंदन चौकी में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अभिषेक कुमार के साथ फलदार छायादार औषधि पोध का रोपण किया। इस दौरान एसडीएम कार्तिकेय सिंह, बीडीओ संगीता यादव, पीओ यूके सिंह ने भी पौधरोपण किया।

डीएम ने देखा परियोजन दफ्तर, थारू संग्रहालय

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अभिषेक कुमार संग एकीकृत जनजाति विकास परियोजना में पहुंचकर परियोजना अधिकारी यूके सिंह से थारू क्षेत्र में संचालित योजनाओं, विकास कार्यक्रमों, निर्माण कार्यों सहित क्षेत्र के शैक्षिक, आर्थिक व सामाजिक उन्नयन के लिए प्रशासनिक स्तर पर हुए प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि थारू क्षेत्र के सभी गांवों में प्रत्येक परिवार को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाए। इस दौरान उन्होंने परियोजना कार्यालय में स्थापित जनजाति संग्रहालय भी देखा, जिसमे थारू संस्कृति पर आधारित वस्त्र, उपयोग किए जाने वाली वस्तुएं सहित साहित्य प्रदर्शित किया गया है।

एसएसबी ने जनजाति क्षेत्र के पशुपालकों के पशुओं के लिए लगाया शिविर, डीएम-एसपी ने किया शुभांरभ

चिकित्सकों ने किया पशु स्वास्थ्य परीक्षण, औषधि वितरण

लखीमपुर खीरी 30 जुलाई। मंगलवार को एकीकृत जनजाति विकास परियोजना चन्दनचौकी एवं सशस्त्र सीमा बल, तृतीय वाहिनी के समन्वय से जनजाति क्षेत्र के पशुपालकों के पशुओं के लिए
निशुल्क पशु स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण कार्यक्रम हुआ। इसका शुभारम्भ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एसपी गणेश प्रसाद साहा सीडीओ अभिषेक कुमार के साथ फीताकाट कर किया। इस दौरान डीएम ने अपने पशुओं की औषधि लेने पहुंची कमला देवी, कलावती और सबादा से संवाद कर जाना कि उनके पशुओं को स्वास्थ्य संबंधी क्या समस्या है। इस दौरान एसपी की चिकित्सक डॉक्टर पूजा ने न केवल पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया बल्कि औषधियां भी प्रदान की। इस दौरान एसडीएम कार्तिकेय सिंह, बीडीओ संगीता यादव, एसएसबी सहायक सेनानायक थर्ड बटालियन दिनेश कुमार मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments