Breaking

सोमवार, 22 जुलाई 2024

नोएडा : निठारी के न्यू कम्युनिटी सेंटर में प्रारंभ हुआ 12वां नवरत्न कंप्यूटर शिक्षण केंद्र

● नवरत्न  फाउंडेशन्स ने सोसाइटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट के संयुक्त तत्वाधान में निठारी के न्यू कम्युनिटी सेंटर में प्रारंभ किया अपना 12वां कंप्यूटर शिक्षण केंद्र

नवरत्न फाउंडेशन्स के कंप्यूटर शिक्षा ज्ञान प्रदान कार्यक्रम के तहत नोएडा के गाँव निठारी में स्थित न्यू कम्युनिटी सेंटर में आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगों के लिए "डॉ. ऐ.बी.एल. श्रीवास्तव कंप्यूटर शिक्षण केंद्र" नवरत्न फाउंडेशन्स एवं सोसाइटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट के सयुंक्त प्रयास से प्रारम्भ हुआ।

इस केंद्र का उद्घाटन भारत के प्रसिद्ध "सांख्यिकीविद एवं यूनेस्को इत्यादि से अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद डॉ. आनंद बिहारी लाल श्रीवास्तव" की धर्मपत्नी डॉ. आशा श्रीवास्तव, इस प्रयोजन हेतु अमेरिका से खास आई हुई उनकी सुपुत्री  स्मिता धर्मराज, एस एस सी ए के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, नवरत्न के अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा हुआ। 2 वर्ष पूर्व ए.बी.एल श्रीवास्तव का देहांत हो गया इसके उपरांत प्रत्येक वर्ष उनकी धर्मपत्नी आशा श्रीवास्तव उनके नाम पर एक कंप्यूटर सेंटर प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है  जिससे युवा वर्ग के पढ़ने वाले शिक्षार्थियों को तकनीकी शिक्षा में लाभ प्राप्त हो सके. विगत 22 वर्षों से निरंतर समाज सेवा के कार्यों में जुटी हुई संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स एक सुव्यवस्थित कंप्यूटर शिक्षण केंद्र का शुभारंभ का प्रयास कर रही है*

इस शुभ अवसर पर नवरत्न फाऊंडेशंस के संरक्षक पी के गुप्ता, सोसाइटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट के सेक्रेटरी देवेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुचल साहब, निठारी की पूर्व प्रधान विमलेश शर्मा, दिनेश भारद्वाज, , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय सिन्हा, नवरत्न फाउंडेशन्स की सचिव व सोशल मीडिया इंचार्ज अंशुमाली सिन्हा, इत्यादि के ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।

नवरत्न के अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव ने बताया यह केंद्र जो प्रसिद्ध सांख्यिकीविद एवं अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद डॉ. आनंद बिहारी लाल श्रीवास्तव की स्मृति में प्रारंभ किया है इसमें करीब 6 कंप्यूटर के माध्यम से प्रातः और सायंकालीन  शिफ्ट में निठारी और उसके निकटतम ग्रामीण इलाकों के  के छात्रों को और अन्य क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगों को पढ़ाया जायेगा।

इसमें बेसिक के साथ कंप्यूटर के एडवांस कोर्स भी कराएँगे एडवांस्ड एक्सल के साथ-साथ जॉब ओरिएंटेड कोर्स टैली को भी शामिल किया गया है । इस उद्घाटन के बाद श्रीमती आशा श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में यह कहा कि यह उनके लिए बेहद हर्ष का विषय है की अब जब कंप्यूटर हमारे जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है तब यह बेहद ही आवश्यक हो जाता है कि आज के बच्चे प्रारंभ से ही चाहे मोबाइल इत्यादि गैजेट्स के माध्यम से या विद्यालयों में अन्य प्रोजेक्ट्स बनाते हुए कंप्यूटर को इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह अत्यंत आवश्यक हो जाता है कि उन्हें कंप्यूटर की विधिवत शिक्षा दी जाए जिसके लिए इस वर्ग के बच्चे महंगे कंप्यूटर होने के कारण अक्सर ही वंचित रह जाया करते हैं*

नवरत्न फाऊंडेशंस के कंप्यूटर शिक्षक के इस भगीरथ प्रयास को मैं नमन करती हूं और डॉक्टर श्रीवास्तव के कृत्त संकल्पित होकर कार्य करने की सराहना करती हूं। सोसाइटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट पहले से ही अच्छा कार्य कर रही है तो ऐसे में मैं आश्वस्त हूं कि यह दोनों संस्था जब एक साथ मिलकर ऐसे सामाजिक कार्य करने में जुटी है तो निश्चित तौर पर यह समाज में शीर्ष पर पहुंचकर नए आयाम स्थापित करेगी|

डॉक्टर अशोक श्रीवास्तव ने भी अपने उद्बोधन में इस बात पर खास जोर दिया और कहा कि हमारा एक ही ध्येय है कि ऐसे वर्ग के बच्चों को विधिवत शिक्षा मिले ताकि सभी बच्चों को कंप्यूटर की प्राथमिक शिक्षा निर्विवाद मिलती रहे| 2019 से अब तक में हमने 11 कंप्यूटर शिक्षण केंद्र खोले हैं और यह हमारा 12वां कंप्यूटर शिक्षण केंद्र रहा है।यही नहीं अगले हफ्ते हम दिल्ली के बदरपुर के इलाके में डॉक्टर ए.बी.एल श्रीवास्तव के स्मृति में 13वां सेंटर जैन शरणम संस्था की संयुक्त तत्वाधान में भी प्रारंभ करने जा रहे हैं |

इतना ही नहीं श्रीमती आशा श्रीवास्तव ने आर्थिक मंदी से जूझ रहे गरीब परिवार की बच्चियों के लिए एक कदम और आगे बढ़कर उठाया और एक नया विचार उन बेटियों की सहायतार्थ आशा आनंद बालिका छात्रवृत्ति का भी सबसे परिचय कराया जिसके अंतर्गत नोएडा की ऐसी 10 विलक्षण प्रतिभाशाली पठन-पाठन में तीव्र बच्चियों का चयन कर उन सभी को 21000-21000 रूपये की छात्रवृत्ति*  के लिए इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जिसमें से 6 बच्चियाँ उपस्थित हुई और इस छात्रवृत्ति का प्रमाण पत्र सहित लाभ लेकर होठों पर जीवन को नई गति देने की अनूठी मुस्कान और आंखों में कुछ नए सपने लेकर इस कार्यक्रम से घर को वापस गई| ये बालिकाएं वेलाना गांव, निठारी, याकूबपुर इत्यादि कई जगह से चयनित की गई थी जिन्हें आगे पढ़ने की चाहत रही थी| सोसाइटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट के अध्यक्ष  सुभाष चंद्र अग्रवाल ने भी अपनी संस्था की गतिविधियों का पूरा विवरण दिया कि किस तरह से यह संस्था समाज के उत्थान के नित्य नवीन आयाम स्थापित करते हुए कार्य कर रही है तथा किस तरह से यहां अपराह्न तीन बजे से 5:00 बजे के बीच में बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है जिस मुहिम में तकरीबन 80 बच्चे जुड़ चुके हैं जिन्हें वहां की अध्यापिकाएं पढ़ा रही हैं और जीवन के लक्ष्य की प्राप्ति की ओर मार्ग प्रशस्त करने को अग्रसर करने की प्रेरणा देती जा रही हैं|

इस अवसर पर नवरत्न फाउंडेशन्स संस्था के कुछ और मूलभूत साथी उपस्थित रहे जिनमें संस्था के ऑफिस एडमिन अमित द्विवेदी तथा ऑफिस कोऑर्डिनेटर अजय मिश्रा, पद्मिनी कुमार, कँवल कोहली साहब, वैलाना गांव से बलबीर सिंह भाटी, प्रदीप सक्सेना, नीरज भटनागर इत्यादि उपस्थित रहे|

हमें यह पूर्ण विश्वास है कि नवरत्न फाउंडेशन्स की यह सशक्त टीम यूं ही कार्य करती रहेगी और समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्तियों की सहायता और भला करने की जो मुहिम जारी की है उसे यूं ही अंजाम देते रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments