● धरा सजाने के अभियान को लेकर पर्यावरण मित्र समूह के प्रयास जारी
● पुलिस अधीक्षक, लोक निर्माण विभाग खंड प्रथम के अधिशाषी अभियंता, विलोबी मेमोरियल हाल प्रबंध समिति सचिव से मिलकर मांगा सहयोग
लखीमपुर। पर्यावरण मित्र समूह के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा, लोक निर्माण विभाग खंड प्रथम के अधिशाषी अभियंता हंसा राम, विलोबी मेमोरियल हाल प्रबंधन समिति सचिव डा अजय कुमार आगा से मिलकर संस्था द्वारा कराए जाने वाले कार्यों और वृक्षारोपण के संदर्भ में जानकारी देते हुए अपेक्षित सहयोग की कामना की।
संस्था की टैग लाईन "आओ धरा सजाएं इसे हरा भरा बनाएं" तथा पर्यावरण मित्र समूह की अब तक की गतिविधियों से प्रभावित होकर
सभी द्वारा भरपूर सहयोग का आश्वासन भी प्राप्त हुआ। जिनके अंतर्गत पौधों की सुरक्षा, ट्री गार्ड, कबाड़ खरीदने वाले व्यापारियों संग बैठक, निर्माणाधीन सड़कों की जानकारी, पौधों की देखभाल और वृक्षारोपण हेतु स्थल की उपलब्धता आदि प्रमुख रहे।
पर्यावरण मित्र समूह की संरक्षक एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डा इरा श्रीवास्तव के नेतृत्व में गए प्रतिनिधि मंडल में विशाल सेठ, मयूरी नागर, कुमकुम गुप्ता, सीमा गुप्ता, प्रिया दीक्षित, मीडिया प्रभारी राम मोहन गुप्त, उत्कर्ष श्रीवास्तव, अनुज शुक्ल, देव ऋषि नागर आदि सम्मिलित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments