पीएम नरेंद्र मोदी ने आज NDA संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया। इस के चलते उन्होंने NDA के सभी घटक दलों का आभार तो व्यक्त किया ही, किन्तु विपक्ष पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने EVM को लेकर विपक्षी दलों को निशाने पर लिया तथा पूछा कि अब क्यों मुंह पर ताले लग गए क्या प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मुझे लग रहा था कि इस बार ये लोग EVM की अर्थी निकालेंगे। किन्तु 4 जून की शाम आते-आते इन लोगों के मुंह पर ताले लग गए। यह भारत के लोकतंत्र की ताकत है। मुझे लगता है कि अब शायद 5 वर्ष ये लोग EVM की बात नहीं करेंगे। फिर 2029 में हम जब चुनाव में जाएंगे तो अवश्य EVM की शिकायत ये लोग कर सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा आपने जिस तरह से बहुमत देकर सरकार चलाने का सौभाग्य दिया है कि ये हम सबका दायित्व है कि हम सर्वमत निरंतर प्रयास करेंगे तथा देश को आगे ले जाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। NDA को लगभग 3 दशक हो गए हैं। ये 3 दशक की यात्रा एक बहुत बड़ी मजबूती का संदेश देती है। हम गर्व से कह सकते हैं कि इस गठबंधन ने 3 टर्म सफलतापूर्वक पार किए हैं एवं गठबंधन चौथे टर्म में प्रवेश कर रहा है।पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, हिंदुस्तान के इतने महान लोकतंत्र की ताकत देखिए कि NDA को आज देश के 22 प्रदेशों में लोगों ने सरकार बनाकर उनको सेवा करने का अवसर दिया है। हमारा ये गठबंधन सच्चे अर्थ में भारत की आत्मा है। NDA की बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आप किसी भी बालक से पूछिए कि लोकसभा चुनाव के पहले किसकी सरकार थी तो वह कहेगा कि NDA एवं लोकसभा चुनाव के परिणामों के पश्चात् भी NDA की सरकार बनी। तो हम हारे कहां से। पहले भी NDA की सरकार थी आज भी NDA की है एवं कल भी NDA की सरकार रहेगी। 10 वर्ष पश्चात् भी कांग्रेस 100 के आंकड़े को नहीं छू पाई। यदि मैं कांग्रेस के 2014, 2019, एवं 2024 चुनाव को जोड़ों तो इन तीनों चुनावों में जितनी सीटें मिली हैं उससे ज्यादा हमें इसमें मिला है।"
शनिवार, 8 जून 2024
मुझे लग रहा था कि इस बार ये लोग EVM की अर्थी निकालेंगे विपक्ष पर PM मोदी का हमला
Tags
# राष्ट्रीय
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
राष्ट्रीय
Tags:
राष्ट्रीय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments