Breaking

शुक्रवार, 28 जून 2024

पत्रकार-बीईओ हॉट टॉक ऑडियो की शिकायत पर लगी रिपोर्ट को पत्रकार ने बताया एकतरफा, बीएसए पर लगाया आरोप

गाजीपुर बीते दिनों पत्रकार और बीईओ के फोन पर हुई हॉट टॉक का मामला दिन पर दिन गंभीर होता जा रहा है। इस मामले में पत्रकार द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर बीईओ के खिलाफ शिकायत की गई थी। जिस पर बीएसए हेमंत राव ने रिपोर्ट लगा दिया। जिस पर पत्रकार ने फीडबैक दर्ज करके बीएसए के रिपोर्ट को पक्षपाती बताते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। पत्रकार ने दावा करते हुए कहा कि बीएसए द्वारा एकतरफा व पक्षपाती रिपोर्ट लगाई जा रही है, जिससे उनके चहेते बीईओ का बचाव हो सके और विभागीय कार्रवाई न हो सके। हुआ ये कि बीते दिनों करंडा में तैनात बीईओ रविन्द्र सिंह का विभागीय भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद एक स्थानीय पत्रकार से अभद्र भाषा में बात करते हुए ऑडियो तेजी से वायरल हुआ था। यहां तक कि ऑडियो में ये भी कहा गया था कि इस रिकॉर्डिंग को शिक्षा मंत्री को भी भेज दोगे तो भी मेरा कुछ नहीं होगा। इस ऑडियो में बीईओ की बदजुबानी और पत्रकार संग बदसलूकी को सुनकर हड़कंप मच गया था और विभाग की खूब किरकिरी हुई थी। 3.29 मिनट के इस ऑडियो के वायरल होने के बाद बीएसए हेमंत राव ने बीईओ से स्पष्टीकरण मांगा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments