Breaking

बुधवार, 19 जून 2024

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बड़ी बैठक खत्म

 नई दिल्ली। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष में कोई बदलाव नहीं करेगी. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और पीयूष गोयल समेत कई नेताओं ने दिल्ली में बैठक की. इस बैठक के बाद पीयूष गोयल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष में पार्टी कोई बदलाव नहीं करेगी, न ही कोई नेतृत्व परिवर्तन होगा. महाराष्ट्र में चुनावी समीक्षा के लिए बीजेपी के कोर ग्रुप की मंगलवार (18 जून) को बैठक हुई. बता दें कि महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफे की पेशकश की थी. इसके अलावा क्या बीजेपी कोई और परिवर्तन करेगी, ये भी चर्चा का विषय बन गई थी.बैठक में केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र के सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राव साहब दानवे, चंद्रशेखर बावनकुले और पीयूष गोयल समेत वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस बैठक बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "आज महाराष्ट्र की कोर टीम केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठी थी. इसमें हमने महाराष्ट्र का जो परिणाम आया, इसपर चर्चा की. इस बैठक में विशेष रूप से महाराष्ट्र का परिणाम आया उस पर चर्चा की. प्वाइंट थ्री परसेंट का अन्तर है. कहां परेशानी हुई, कहां कमी रही उसके साथ साथ विधान सभा के ब्लू प्रिंट पर चर्चा की गई.सारी बातों पर विस्तार से चर्चा हुई. विधानसभा चुनाव के ब्लूप्रिंट पर चर्चा हुई. केंद्रीय बीजेपी पूरी ताकत से हमारे पीछे खड़ी है. हम सहयोगी दलों से बात कर के चुनाव की तैयारी करेंगे. हमारा लक्ष्य महाराष्ट्र में महायुती की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना है." 48 लोकसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में बीजेपी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकी. पार्टी को नौ सीट पर संतोष करना पड़ा. हालांकि वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी सबसे अव्वल पार्टी रही. बीजेपी को महाराष्ट्र में कुल 26.18 फीसदी वोट मिले. अगर इसे नंबर में देखें तो पार्टी को कुल 1 करोड़ 49 लाख 13 हजार 914 मतदाताओं ने वोट किया. बीजेपी को जिन सीटों पर जीत हासिल हुई वो जलगांव, रावेर, अकोला, नागपुर, पालघर, मुंबई नॉर्थ, पुणे, सतारा और रत्नागिरी सिंद्धूगर्ग हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments