कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र मे वन्यजीव को मार कर ग्रामीणों ने पेड़ की डाल में लटका दिया है ग्रामीणों के इस दुःसाहस की क्षेत्र में पूरे दिन चर्चा होती रही वन्य जीव को मार कर पेड़ में टांगने के इस मामले में वन विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने रहे वन्य जीव को पेड़ से टांगने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल हैजानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के नौढिया व मलाक भायल गांव में दो जंगली जानवर को अराजक तत्वों ने बड़ी बेरहमी से मार डाला है जंगली जानवर को मारने के बाद दहशत बनाने के लिए उन्हें पेड़ से टांग दिया गया है जिससे क्षेत्र के कमजोर दिल के लोग और छोटे-छोटे बच्चे भयभीत हैं लेकिन वनविभाग की टीम ने घटना की सुध तक नहीं लिया लोगों के अनुसार अभी दो वन्य जीव अभी भी जिंदा हैं जो इसी क्षेत्र में घूम रहे है कल शाम को तमाम लोगों ने घेर कर रखा था लेकिन आज सुबह इन विलुप्त जीव को कुछ लोगों ने मार कर लटका दिया हैं आखिर इन जीवों को कौन बचायेगा।
गुरुवार, 20 जून 2024
कौशाम्बी : वन्यजीव को मार कर ग्रामीणों ने पेड़ की डाल में लटका दिया
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments