Breaking

शुक्रवार, 21 जून 2024

दादा के अंतिम संस्कार में आया युवक वाराह रूप घाट पर गंगा में नहाते समय डूबा परिजनों में मची चीख पुकार

सैदपुर। थानाक्षेत्र के औड़िहार स्थित वाराह रूप घाट पर अंतिम संस्कार के बाद गंगा में नहा रहा युवक डूब गया। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। परिजनों ने तत्काल कूदकर उसकी तलाश की लेकिन वो नहीं मिला। जिसके बाद रोते बिलखते परिजन सूचना देने के लिए कोतवाली पहुंचे। चंदवक के बजरंग नगर स्थित कनौरा निवासी 20 वर्षीय नवनीत कुमार पुत्र लल्लन राम के पट्टीदारी में दादा लगने वाले वृद्ध की मौत हो गई थी। जिसके बाद वो उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जौहरगंज स्थित श्मशान घाट पर आया था। पारिवारिक रिवाजों के अनुसार, शव का जलप्रवाह करने के बाद स्नान के लिए सभी लोग वाराह रूप घाट पर पहुंचे थे। यहां सभी लोग नहा रहे थे, इस बीच अंदाजा न मिलने के चलते नवनीत गहरे में पानी में चला गया और अचानक डूब गया। ये देख साथ मौजूद सभी लोग शोर मचाते हुए उसे बचाने गए लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद वहीं पर चीख पुकार मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इसके बाद रोते बिलखते सभी लोग कोतवाली पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। डूबने वाला युवक 3 भाईयों में बड़ा था और पढ़ाई करता था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments