Breaking

बुधवार, 19 जून 2024

गाजीपुर की जंगीपुर नगर पंचायत कर्मी की पानी टंकी परिसर में मिली हत्या कर फेंकी गई लाश

दोस्त के घर बकरीद की दावत में गए नगर पंचायत कर्मी की पानी टंकी परिसर में मिली हत्या कर फेंकी गई लाश, पहुंची कई थानों की फोर्स

गाज़ीपुर जंगीपुर नगर पंचायत के जलकल परिसर में पंप ऑपरेटर का हत्या कर फेंका गया शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित परिजनों ने शव को घेर लिया और बैठ गए। इसके बाद मौके पर एसपी ओमवीर सिंह पहुंचे और हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द किए जाने का भरोसा दिया, तब जाकर परिजनों ने शव को पुलिस को सौंपा। नगर के वार्ड 3 निवासी नीरज कुमार 24 पुत्र रमेश राम एक कंपनी के टेंडर पर नगर पंचायत में निविदाकर्मी था और पंप ऑपरेटर के पद पर काम करता था। परिजनों के अनुसार, सोमवार को बकरीद होने के चलते वो दावत खाने अपने किसी मुस्लिम दोस्त के घर बिरनो गया था। इसके बाद तड़के करीब 5 बजे एक कर्मी पानी टंकी परिसर में पहुंचा तो वहां नीरज की खून से सराबोर लाश देख चीखने लगा। उसकी चीख सुनकर अन्य कर्मी वहां पहुंचे तो देखा कि नीरज की लाश पड़ी है। उसके सिर पर चोट के निशान थे। जिसके बाद उसके परिजनों को बताया तो चीखते चिल्लाते हुए परिजन मौके पर पहुंचे। बेटे की लाश देखकर मां मीना तो वहीं अचेत हो गई। वहीं बाकी सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो परिजन आक्रोशित हो गए और वहीं बैठ गए। जिसके बाद कई थाने की फोर्स पहुंची गई। बाद में एसपी भी पहुंचे और उन्हें समझा बुझाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम को भेजा गया। कहा कि जल्द ही हत्यारे जेल में होंगे। इसके लिए उन्होंने टीम भी गठित कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments