Breaking

सोमवार, 24 जून 2024

प्रयागराज : लूट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट के बाद लूट को अंजाम

पेट्रोल पंप लूट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट के बाद लूट को अंजाम, 35 मिनट तक पेंट्रोल पंप पर मौजूद रहे सभी बदमाश
 
प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा चूंगी में पेट्रोल पंप के कर्मी से लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने चंद्रा पेट्रोल  फ्यूल सेंटर के स्टाफ से  करीब 11बज कर 5 मिनट में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पंप स्टाफ सेलगभग 60 हजार रुपये लूट लिए गए हैं। अपराधियों के आते ही पंप स्टाफ ने पंप मालिक को घटना की जानकारी दी।पेट्रोल पंप मालिक देवेंदर प्रताप सिंह (पप्पू ठाकुर )अपने बेटे विक्रम सिंह के साथ पंप आये अपराधियों ने इन लोगो से भी मारपीट किया पंप मालिक के गले मे चैन भी लूट ले गए जिसके बाद  धूमनगंज थाना पुलिस को लूट की जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।लगभग 15 से 20अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम पंप स्टाफ जैन ने बताया की वह पंप पर ड्यूटी में था। तभी दो बाइक से छः लोग पहुंचे और दो सौ रुपए की पेट्रोल देने की बात कही। जैसे ही पेट्रोल देने के लिए बढ़े तो पीछे से एक युवक ने मुंह दबा कर पंप के अंदर ले कर गए और मारपीट कर रुपए छीन लिए गए। लूट की सारी घटना वहां लगे सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गई।लूट की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।सूचना पर धूमनगंज थाना पुलिस,तकनीकी अनुसंधान की, टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।मामले पर धूमनगंज थाना प्रभारी वैभव सिंह ने कहा की वहां लगे सी सी टी वी कैमरे को भी खंगाला गया है। मामले में पंप कर्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments