प्रयागराज उत्तर प्रदेश के बीएड कालेजों में प्रवेश के लिए होने वाली यूपीबीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा रविवार को प्रयागराज में 36 केंद्रों पर आयोजित हुई। पहली पाली सुबह नौ से 12 बजे तक चली। प्रथम पेपर में सामान्य ज्ञान और भाषा संबंधित प्रश्न पूछे गए।परीक्षा में पंजीकृत 16300 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इसमें से 14357 (88.09 प्रतिशत) उपस्थित रहे और 1923 (11.92 प्रतिशत) परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान काफी सख्ती रही और परीक्षार्थियों की फेस रिकगनिशन साफ्टवेयर के जरिए पहचान सुनिश्चित की गई।
परीक्षार्थियों के अनुसार प्रथम प्रश्नपत्र मध्यम श्रेणी का रहा। दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शुरू हो गई है। इसमें एप्टीट्यूड टेस्ट और संबंधित विषय की परीक्षा होगी। प्रयागराज में आयोजित प्रवेश परीक्षा के नोडल अधिकारी राज्य विश्वविद्यालय के प्रो. विवेक कुमार सिंह ने बताया कि दूसरी पाली की परीक्षा शुरू हो गई। फाफामऊ के राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में एक युवती अपनी भाभी के स्थान पर परीक्षा दे रही थी। जांच के दौरान उसे पकड़ लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments