Breaking

रविवार, 2 जून 2024

वकील को पूर्व सांसद के बेटे ने लगाया चूना, करोड़ों की ठगी का हुआ शिकार

प्रयागराज  के स्टेनली रोड निवासी अधिवक्ता  विजय कुमार मरियाडीह में एक जमीन खरीदने के चक्कर में करोड़ों की ठगी के शिकार हुए हैं। उन्होंने पूर्व सांसद सुरेश पासी के बेटे आशीष और रजनीश, माफिया अतीक अहमद के गैंग से जुड़े हिस्ट्रीशीटर मो. जैद, उसके दोनों भाई मो. जाफर और मो. जसीम के अलावा दिलशाद और धीरेंद्र प्रताप के खिलाफ ठगी करने के आरोप में कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। विजय कुमार ने बताया कि उन्होंने पूर्व सांसद के बेटे से उपरहार मरियाडीह में एक जमीन खरीदने के लिए सौदा किया। लगभग 20 लाख रुपये का चेक और लाखों रुपये कैश दिया था। बाद में पता चला कि उस जमीन पर विवाद चल रहा है। जमीन लेने के बाद उसने बैनामा करा लिया लेकिन शातिरों ने मिलीभगत करके उस बैनामे को शून्य करने का दावा किया। इस मामले में फर्जीवाड़ा करके आशीष, रजनीश उर्फ राजू, मो. जैद, मो. जाफर, मो. जसीम, दिलशाद आदि ने न्यायालय में दाखिल कर पूर्व बैनामा को शून्य घोषित करा दिया। जबकि आशीष कुमार को विक्रय करने के बाद उक्त जमीन पर विधि अनुसार कोई भी अधिकार प्राप्त नहीं है। ठगी के शिकार हुए विजय पुलिस अधिकारियों का चक्कर लगाते। पूरामुफ्ती पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। फर्जीवाड़ा सामने आने पर कर्नलगंज थाने में केस दर्ज हुआ। अतीक अहमद गैंग से जुड़े आबिद प्रधान को पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा हुई है। आबिद प्रधान का ही जैद दामाद है। वह अतीक के लिए काम करता था। कुछ साल पहले जब अतीक अहमद देवरिया जेल में बंद था तब पैसे के विवाद में प्रयागराज से जैद को अगवा करा लिया। देवरिया जेल के अंदर जैद और उसके दो दोस्तों की लाठी डंडे से पिटाई कराई। पुलिस के शह पर जैद ने अतीक के खिलाफ मोर्चा लिया और मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद से जैद पुलिस के लिए मुखबिर बन गया। बीच में जैद के खिलाफ भी कार्रवाई हुई और पूरामुफ्ती थाने में उसकी हिस्ट्रीशीट खुली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments