Breaking

रविवार, 30 जून 2024

प्रदीप मिश्रा के बाद कुमार स्वामी ने मांगी माफी,अमेरिका से वीडियो किया जारी,ब्रजवासियों से कहा- क्षमा करना

आगरा।कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के बाद अब ब्रह्मऋषि कुमार स्वामी ने अपने कथन पर ब्रजवासियों से वीडियो जारी कर माफी मांगी है।वीडियो में ब्रह्मऋषि ने कहा कि अभी वह अमेरिका में हैं। विदेश से वापस लौटते ही ब्रज आएंगे।भगवान श्रीकृष्ण को लेकर टिप्पणी करने के बाद ब्रजवासियों और कृष्ण भक्तों द्वारा चौतरफा विरोध के बाद ब्रह्मऋषि कुमार स्वामी का वीडियो एक फॉलोअर्स ने साझा किया है। वीडियो में ब्रह्मऋषि बोल रहे हैं वह कुछ नहीं जानते,वह आज कुछ भी हैं भगवन श्रीकृष्ण,ब्रजवासी,ब्राह्मण और सतों की वजह से हैं।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बाद बढ़ रहे आक्रोश को देखते हुए ब्रह्मऋषि कुमार स्वामी के अनुयाई सामने आए।उनका दावा था कि भगवान कृष्ण को लेकर टिप्पणी वाला जो वीडियो वायरल किया जा रहा है,उसमें छेड़छाड़ की गई है, जिससे उनके गुरु की छवि खराब हो।मामला बढ़ता देख ब्रह्मऋषि कुमार स्वामी का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में ब्रह्मऋषि ने कहा कि सभी ऋषि, मुनि,वृंदावन की पावन धरती के वासियों को और बांकेबिहारी जी को कोटि-कोटि नमन,वंदन और प्रणाम। ब्रम्हाऋषि ने कहा कि आज पूरे विश्व में सनातन धर्म की जो जय-जयकार हो रही है।यह आपके प्रेम,सदभाव,आशीर्वाद से हुआ है।पूरे विश्व के जो डॉक्टरो का मानना है कि वह भगवान श्रीकृष्ण की शक्ति है, उसमें मेरा कोई योगदान नहीं है,मेरा कोई हाथ नहीं,मुझे कुछ नहीं पता। यह सब भगवान की कृपा से है।
ब्रम्हाऋषि कुमार स्वामी ने वीडियो में आगे कहा कि उनको भाषा,संस्कृति का ज्ञान नहीं है,वह अनपढ़ हैं।इस पर भी लोगों ने स्नेह,प्यार और आशीर्वाद दिया है।उसके बदले देने के लिए मेरे पास कुछ नहीं है,उनसे से कोई गलती हो गई हो उसके लिए क्षमा करना। ब्रम्हाऋषि ने कहा कि अमेरिका से लौटकर वह पहले ब्रज ब्रजवासियों के पास आएंगे।ब्रम्हाऋषि ने कहा कि उनको भी क्षमा करना जिन्होंने यह कैसेट बनाई जो पूरी तरह भ्रामक है,एक प्रतिशत भी सत्य नहीं है। ब्रम्हाऋषि ने कहा कि जिस मिशन पर वह चल रहे हैं उसके लिए आपकी, बांकेबिहारी जी की और माता राधारजी के आशीर्वाद की जरूरत है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments