Breaking

गुरुवार, 27 जून 2024

सैदपुर : पहली बारिश में ही सैदपुर में तेज आवाज संग भरभराकर गिर पड़ी जर्जर पानी टंकी की सीढ़ियां

पहली बारिश में ही सैदपुर में तेज आवाज संग भरभराकर गिर पड़ी जर्जर पानी टंकी की सीढ़ियां, जान बचाकर भागा ऑपरेटर

सैदपुर। नगर के वार्ड एक में लगी जल निगम की पानी की टंकी पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है और कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। बीती देररात में हुई तेज बारिश के दौरान पानी की टंकी की जर्जर हो चुकी सीढ़ियों का बड़ा हिस्सा तेज आवास के साथ पूरी तरह से ढह गया। जिसके चलते वहां देखरेख व पंप का रखरखाव करने वाला ऑपरेटर किसी तरह से जान बचाकर मौके से भागा। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बता दें कि कोतवाली रोड से औड़िहार जाने वाले मार्ग पर कई साल पुरानी पानी टंकी बनी है, जिससे नगर पंचायत द्वारा नगर में पेयजल की आपूर्ति की जाती है। लेकिन पानी टंकी की गुणवत्ता काफी बेकार होने के चलते ये जर्जर हो चुकी है और इसकी मरम्मत भी नहीं कराई गई। पानी टंकी की छत तक पहुंचने वाली सीढ़ियां भी पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं। छत प्लास्टर छोड़ चुका है। पानी टंकी में भी भरा हुआ पानी लगातार लीक होकर गिरता रहता है। वहां पंप की देखरेख के लिए एक ऑपरेटर रखा गया है। इस बीच बीती रात करीब 3 बजे तेज बारिश हुई, जिसमें पानी टंकी की जर्जर हो चुकी सीढ़ियां तेज आवाज के साथ भरभराकर नीचे गिर गईं। तेज आवाज सुनकर ऑपरेटर किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागा। इस बाबत स्थानीय लोगों में डर के साथ आक्रोश भी है कि किसी दिन हजारों लीटर पानी से भरी पूरी पानी की टंकी ही अगर गिर गई तो किस तरह की तबाही होगी, ये सोच से भी परे है। पानी टंकी के गिरने के पूर्व उसकी समुचित मरम्मत की मांग की है। इस बाबत नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र राव ने बताया कि जल निगम से जेई से वार्ता की गई है। कहा कि जेई द्वारा पानी टंकी की जांच की जाएगी और अगर उनके द्वारा उसे कंडम घोषित किया जाता है तो उक्त पानी टंकी को गिरवाकर दूसरी पानी टंकी का निर्माण कराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments