प्रेमी को चढ़ा चश्मा तो प्रेमिका ने किया शादी से इंकार, बदला लेने के लिए युवक ने रची खुद के अपहरण की कहानी, चर्चाओं का बाजार गर्म
गाज़ीपुर सैदपुर युवक के भाई के साली द्वारा शादी से इंकार किए जाने का बदला लेने के लिए साली को फंसाने की चाल चलकर खुद का फर्जी अपहरण दिखाने के घटना की पूरे दिन नगर में खूब चर्चा रही। इस मामले में पुलिस ने पूरी कहानी का जब खुलासा किया और आरोपी को गिरफ्तार किया तो सच्चाई जानकर नगरवासियों सहित युवक के गांव के लोगों के भी होश उड़ गए। हुआ ये कि भितरी गांव निवासी राजकुमार के छोटे भाई विशाल की उसके सगे भाई की नंदगंज निवासिनी साली से प्रेम प्रपंच शुरू हो गया। दोनों एक दूसरे से आपसी रजामंदी से ही बातें करते थे। इस प्रेम प्रपंच की भनक परिजनों को हो गई तो उन्होंने रोकने का प्रयास किया और न मानने पर शादी के लिए भी सहमत हो गए। इस बीच विशाल को लेंस वाला चश्मा लग गया तो वो युवती को नापंसद हो गया। जिसके बाद युवती भी उससे कन्नी काटने लगी और परिजनों के मना करने का उसे बहाना मिल गया और उसने शादी से ही इंकार कर दिया। विशाल से उससे काफी फरियाद की लेकिन युवती का मन नहीं पसीजा। इसके बाद विशाल ने भी बदला लेने का ठाना और युवती व उसके परिजनों को फंसाने के लिए खुद के अपहरण की कहानी गढ़ दी। वो अपने परिचित के यहां बिना किसी को बताए चला गया और फोन कर घर पर बताया कि युवती के घर वालों ने उसका अपहरण कर लिया है। जिसके बाद परिजनों ने थाने में नामजद तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने तफ्तीश की। इस बीच वो खुद ही घर आ गया तो पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ करने के साथ ही उसका सीडीआर निकाला। पूछताछ में वो टूट गया और खुद ही पूरी कहानी बता दी। जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरी घटना की पूरे दिन क्षेत्र में चर्चा रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments