Breaking

सोमवार, 3 जून 2024

बिजली कटौती व भीषण तपिश भरी गर्मी को देखते हुए तीसरे दिन भी राहगीरों के लिए कि गई गुड़ व ठण्डे पेयजल की व्यवस्था

प्रयागराज मॉं चैरिटेबल ट्रस्ट व नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल की ओर से करैली क्षेत्र में तीन दिनों से भीषण बिजली कटौती झेल रहे लोगों को हो रही पानी कि किल्लत और तपिश भरी गर्मी से राहत को आज तीसरे दिन भी राहगीरों को गुड़ व ठण्डे पेयजल की व्यवस्था कि गई।मशहूर गाइनोकोलॉजिस्ट डॉ नाज़ फात्मा ने शिविर का उद्घाटन किया वहीं कहा मुहल्ले वासीयों को अगर बिजली कटौती के कारण पानी उपलब्ध न हो रहा हो तो मेरे हास्पिटल से पानी भर कर ले जा सकते हैं। मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव ने कहा मानव सेवा से बढ़ कर कोई दूसरा पुन्य का कार्य नहीं है।मॉं चैरिटेबल ट्रस्ट व नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल हमेशा मानवता के लिए हर प्रकार से तत्पर रहता है। निःशुल्क गुड़ और शीतल पेय के शिविर को संचालित करने में हास्पिटल के डाक्टर व स्टाफ ने सहयोग किया इसके लिए संस्था की ओर से भूरी भूरी प्रशंसा कि गई। डॉ नाज़ फात्मा , डॉ जमशेद अली , डॉ अभिषेक कनौजिया , मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव , अर्सलान खान , मोहम्मद परवेज़ , सैय्यद मोहम्मद अस्करी , मोहम्मद वासिक़ , शिवम यादव ,सबा खान ,आतिफ ,फरज़न्द गद्दी , रेहान ,राजकुमार ,अभिषेक एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments