Breaking

मंगलवार, 18 जून 2024

पुलिस सुरक्षा के बीच बकरीद पर सैदपुर सहित पूरे क्षेत्र के ईदगाहों पर पढ़ी गयी नमाज, एसडीएम व सीओ रहे मौजूद

गाज़ीपुर सैदपुर नगर सहित पूरे क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद-उल-अजहा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय ने आपसी सद्भाव से नमाज अता की। नगर के दादा साहब रोड स्थित ईदगाह पर मुस्लिमजनों ने नमाज पढ़ी। नमाज के बाद आपसी सद्भाव के साथ बाहर गले मिलकर ईद की बधाइयां दी। इस दौरान नगर पंचायत के प्रतिनिधि सहित अन्य दलों के लोग ईदगाह के बाहर मौजूद थे। नमाज खत्म होने के बाद जब सभी लोग बाहर निकलने लगे तो बाहर गले मिलकर बधाई दी। पूर्व चेयरमैन शशि सोनकर सहित चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष सोनकर आदि ने गले मिलकर नमाजियों को बकरीद की बधाईयां दीं। इसके अलावा बाहर जलपान के स्टॉल भी लगाए गए थे। उपजिलाधिकारी डॉ पुष्पेंद्र पटेल व क्षेत्राधिकारी शेखर खुद मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments