लखनऊ सुबह बारिश ने सुप्रभात बोला।नोएडा-गाजियाबाद सहित कई शहरों में सुबह मूसलाधार बारिश हुई है।मूसलाधार बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली है।सुबह-सुबह मूसलाधार बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में इन दिनों बारिश का सिलसिला जारी है।यूपी में मौसम विभाग के मुताबिक 7 जुलाई तक झमक के बारिश होने की संभावना है।शुक्रवार को सीतापुर,बाराबंकी, अयोध्या और अंबेडकरनगर नगर सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान जताया था कि 28 जून को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक जगहों पर गरज व चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।गुरुवार के मौसम की बात करें तो राजधानी लखनऊ में दिनभर बादल आते जाते रहे,लेकिन बारिश नहीं हुई।हालांकि तापमान में जरूर गिरावट आयी।मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 48 घंटों में मानसून लखनऊ पहुंच सकता है।ऐसे में आगामी चार दिनों तक लखनऊ में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल सिंह ने मीडिया को बताया कि मानसून अरब सागर में अधिक एक्टिव है। इसके चलते दक्षिण-पश्चिम मानसून गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के ज्यादातर हिस्सों तक पहुंच गया।
शुक्रवार, 28 जून 2024
नोएडा-गाजियाबाद में जमकर बरसे बदरा,मौसम हुआ सुहाना
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments